5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदुवादी संगठनों की रैली पर पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हिंदुवादी संगठनों की ओर से निकाली जा रही वाहन रैली पर पथराव, छतों से महिलाओं और बच्चों ने भी फेंके पत्थर..

2 min read
Google source verification
ujjain_tanav.jpg

,,,,

उज्जैन. उज्जैन में शुक्रवार की शाम हिंदुवादी संगठनों की वाहन रैली पर पथराव की घटना के बाद तनाव का माहौल बन गया। सही समय पर पुलिस ने मोर्चा संभाला जिसके बाद हालात नियंत्रण में हैं घटना वाले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि पथराव की इस घटना के संबंध में पुलिस ने एक संदेही को भी पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है। पथराव में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और कुछ गाड़ियों के कांच भी फूटे हैं।

राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर हो रही थी रैली
दरअसल इंदौर में शुक्रवार की शाम अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह को लेकर एक वाहन रैली हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही थी। वाहन रैली जैसे ही शहर के बेगमबाग क्षेत्र में पहुंची तो वहां नारेबाजी शुरु हो गई। नारेबाजी के बीच ही अन्य समुदाय की तरफ से रैली पर पथराव कर दिया गया। जिससे हालात बिगड़ते दिखे, बताया जा रहा है कि नारेबाजी होने के बाद छत पर मौजूद महिलाओं और बच्चों ने तक वाहन रैली में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात काबू में किए। एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के एक संदेही को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।

पथराव में लोग घायल, गाड़ियों के कांच फूटे
पथराव की इस घटना में दो कार, दो ऑटो, एक जीप व बाइक क्षतिग्रस्त हुई है जबकि कुछ लोगों को चोटें आई हैं। जिन लोगों को चोटें आई हैं उनके नाम प्रणय शर्मा, सागर बैरागी, करन बैरागी, प्रमोद कौरव बताए जा रहे हैं जो कि संघ से जुड़े हुए हैं।

देखें वीडियो- कुख्यात बदमाश का अड्डा ढेर