
बडनग़र पुलिस को मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार
बडनग़र. सोमवार को एक आरोपी को अवैध हथियार देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, वहीं एक अन्य आरोपी भी चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
एसडीओपी घनश्याम बामनिया एवं थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया पुलिस द्वारा सोमवार को शाम 06.30 बजे संगल चौराहे से आरोपी सोमेश पिता सुनील भाटी जाति माली निवासी नयापुरा बडनग़र को अवैध हथियार देशी पिस्टल व 2 जिंदा राउंड के साथ पकड़ा। आरोपी एक देशी पिस्टल जिसकी मेगजिन में दो जिंदा कारतूस लोड थे अपनी पेंट की दाई जेब में रखे मिला। पुलिस आरोपी से जब्त पिस्टल व राउंड कहां से लाया इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
चोरी की मोटर साइकिल के साथ धराया
सोमवार रात्रि को वाहन चेकिग के दौरान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने नयापुरा से पुलिस द्वारा आरोपी सुभाष पिता बालकदास बरगुंण्डा निवासी नयापुरा बडनग़र को बिना नंबर प्लेट की बाइक सहित पकड़ा। आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया उसने व उसके साथी राहुल पिता गोविंद धोबी निवासी सिविल अस्पताल उज्जैन द्वारा यह मोटर साइकिल चार माह पूर्व दवा बाजार उज्जैन से चोरी की थी। उक्त मोटर साइकिल के संबंध में थाना नीलगंगा उज्जैन में अपराध पंजीबद्ध है। मोटर साइकिल का नंबर एमपी 13 एमएफ 4292 पाया है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय पेश किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक सतेन्द्रसिंह चौधरी, आरक्षक विजय जाट, गिरधारी कनेल, नारायण धाकड़ व संग्रामसिंह की भूमिका रही है।
Published on:
05 Feb 2020 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
