
MP,Ujjain,hindi news,
उज्जैन। अल्कापुरी क्षेत्र मेंं हाल ही में बने नाले की दीवार धंसने के मामले में निगम का अलग तरह का दावा है। १२ मीटर लंबी दीवार गिरने पर जांच करने पहुंचें इंजीनियरों ने दावा किया की रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से भूमि में गढ्ढें हो गए और मिट्टी के दबाव से दीवार धंस गई। करीब २१ लाख की लागत से बने आरसीसी नाले कि तत्काल ठेकेदार से रिपेयरिंग भी शुरु कराई गई। नए सिरे से खुदाई कर क्षतिग्रस्त हुए भाग पर नई दीवार निर्माण किया जाएगा।
अल्कापुरी क्षेत्र मेंं जलनिकासी सुविधा के लिए निगम ने २५ दिन पहले ही नाला निर्माण कराया था। इसके पूरे होने के बाद पहली बारिश में ही इसकी दीवार करीब १२ मीटर भाग में धंसकर सामने जा गिरी। बारिश में जलनिकासी रूकें नहीं इसके लिए निगम ने ताबड़तोड़ ठेकेदार सुधांशु गोयल से मरम्मत कार्य भी शुरु कराया। साथ ही दीवार धंसने को लेकर ठेकेदार को कारण बताओं सूचना पत्र भी जारी करने के निर्देश दिए। इधर क्षेत्रीय पार्षद राधेश्याम वर्मा ने कहां की नाले की दीवार जहां गिरी वहां पेड़ व खुली भूमि पर आकाशीय बिजली गिरी है। स्थिति देखकर यह लग रहा है की इसी कारण दीवार धंसी। लेकिन यदि निर्माण खराब है तो इसकी भी जांच होनी चाहिए।
५० लाख का टेंडर, शेष काम ३६ क्वार्टर में
निगम ने आरसीसी नाला निर्माण के लिए ५० लाख रुपए का टेंडर किया था। इसमें करीब २१ लाख रुपए का काम अल्कापुरी व बाकी कार्य ३६ क्वार्टर एरिया में किया गया है। निगम उपयंत्री श्याम शर्मा के अनुसार बिजली गिरने के कारण ही मिट्टी कटाव होने से दीवार क्षतिग्रस्त हुई। सुधार कार्य शुरु करवा दिया है।
०००००००००००००००००००००००००००००
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन मं मिल श्रमिकों के ५७ करोड़ रुपए जल्द दें सरकार
विधायक यादव ने विधानसभा में लगाया ध्यानाकर्षण, कहां कई श्रमिक इस दूनिया में नहीं, जो है वे बुजुर्ग होकर तंगहाली में
उज्जैन। विनोद-बिमल मिल श्रमिकों का बकाया ५७ करोड़ रुपए भुगतान करने के लिए विधायक मोहन यादव ने सोमवार को ध्यानाकर्षण लगाया। जिसमें उन्होंने कहां की सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय २७ फरवरी २०१९ के परिपालन में सरकार श्रमिकों का बकाया ५७.२४ करोड़ रुपए का जल्द भुगतान करें। मिल बंद होने से अब तक के २३ साल के संघर्ष में कई श्रमिक तो दूनिया में नहीं रहे। जो है वह बुजुर्ग होकर तंगहाली में जी रहे है। यदि समय रहते उन्हें हक का रुपया नहीं मिला तो ये उनके साथ अन्याय होगा।
मानसून सत्र के ध्यानाकर्षण में यादव में कहां की २ हजार श्रमिक परिवार वेतन-गे्रच्यूटी व अन्य स्वत्व नहीं मिलने से प्रभावित है। कई श्रमिक केंसर, टीबी, लकवा, दमा व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। सरकार किसी भी तरह इनका भुगतान अतिशीघ्र करें।
माधवनगर रेलवे स्टेशन से देवासगेट तक अंडर पास मार्ग बनें
शहरी यातायात का दबाव कम करने व लोगों की सुविधा के लिए विधायक यादव ने माधवनगर रेलवे स्टेशन से देवासगेट तक अंडर पास मार्ग बनाने की मांग रखी। मास्टर प्लान में प्रस्तावित इस कार्य के लिए स्वीकृति दिए जाने की याचिका उन्होंने विधानसभा में रखी। इससे फ्रीगंज ब्रिज पर यातायात का दबाव कम होगा व माधव नगर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड सीधे लिंक अप हो जाएंगे।
Published on:
22 Jul 2019 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
