17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोल शिफ्टिंग के कारण दो घंटे 50 मिनट बंद रही बत्ती

आंधी-तूफान से बिगड़ी बिजली व्यवस्था ठीक हुए दो दिन भी नहीं हुए और बिजली की लुकाछिपी फिर शुरू हो गई। वैसे तो मेंटेनेंस शटडाउन सूचना पर होता है, लेकिन बगैर सूचना बिजली गुल होना, उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशान कर रही है।

2 min read
Google source verification
पोल शिफ्टिंग के कारण दो घंटे 50 मिनट बंद रही बत्ती

आंधी-तूफान से बिगड़ी बिजली व्यवस्था ठीक हुए दो दिन भी नहीं हुए और बिजली की लुकाछिपी फिर शुरू हो गई। वैसे तो मेंटेनेंस शटडाउन सूचना पर होता है, लेकिन बगैर सूचना बिजली गुल होना, उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशान कर रही है।

उज्जैन. आंधी-तूफान से बिगड़ी बिजली व्यवस्था ठीक हुए दो दिन भी नहीं हुए और बिजली की लुकाछिपी फिर शुरू हो गई। वैसे तो मेंटेनेंस शटडाउन सूचना पर होता है, लेकिन बगैर सूचना बिजली गुल होना, उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशान कर रही है। सोमवार को नानाखेड़ा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में 2 घंटे 50 मिनट बिजली गुल रही। इससे अथर्व कॉलोनी, वृंदावन धाम, महेश नगर, दीप्ति विहार, तृप्ति विहार जैसी कई कॉलोनियों के हजारों उपभोक्ता परेशान रहे।बिजली कंपनी के पश्चिम क्षेत्र अफसरों का कहना है कि सोशल ग्रुप पर शटडाउन की सूचना जारी की थी। जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि जो ग्रुप में नहीं है उन्हें कैसे जानकारी मिलेगी। रहवासियों के अनुसार शटाडाउन की सूचना अखबार में प्रकाशित होती है तब पता चल जाता है, लेकिन सोशल मीडिया की सूचना सभी तक पहुंचना संभव नहीं है। बता दें कि नानाखेड़ा क्षेत्र में सुबह 10 बजे से बंद हुई बत्ती दोपहर 12.50 बजे आई, जबकि बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार 10 से 12 के शटडाउन की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप पर की थी।

घर में बोरिंग तो है, लेकिन छत की टंकी में पानी नहीं था। सुबह के समय बगैर सूचना बिजली गुल हो गई। पड़ोसी से पानी मांगकर काम चलाना पड़ा। पहले से बिजली बंद होने का पता होता टंकी भर लेते।

ज्योत्सना शर्मा, रहवासी अथर्व कॉलोनी

हमें तो पता ही नहीं था कि आज इतनी देर लाइट बंद होगी। कभी बिजली बंद होती है तो पांच-दस मिनट में आ जाती है। ज्यादा देर बिजली बंद होने की सूचना अखबार से मिल जाती है। आज तो बगैर सूचना लाइट बंद रही।

पुष्करसिंह चौहान, रहवासी दीप्ति विहार

11 केवी व पोल शिफ्टिंग का शटडाउन था। इसके लिए हमने व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसज किया था कि सुबह १० से १२ बजे तक बिजली बंद रहेगी। अखबार में सूचना देना एचटी लाइन के अधिकारियों का है।
कैलाशचंद टाले, जूनियर इंजीनियर