22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलने वाला है महाकाल मंदिर का स्वरूप

मंदिर के मुख्य द्वार को परिसर से मिलाने का कार्य इसी माह से होगा शुरू, हटेंगी दुकानें और बैरिकेड्स

2 min read
Google source verification
बदलने वाला है महाकाल मंदिर का स्वरूप

मंदिर के मुख्य द्वार को परिसर से मिलाने का कार्य इसी माह से होगा शुरू, हटेंगी दुकानें और बैरिकेड्स

उज्जैन. साल 2020 में राजाधिराज भगवान महाकाल का दरबार नए स्वरूप में नजर आएगा। यहां कई बड़े बदलाव होंगे। करोड़ों रुपए की लागत से जनवरी में ही नया निर्माण कार्य शुरू होगा, इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। महाकाल मंदिर आने वाले लाखों भक्तों को सुविधापूर्ण तरीके से दर्शन हो सकें, इसके लिए यह बदलाव किए जा रहे हैं। आगामी दिनों में पर्व और त्योहारों पर उमडऩे वाली भीड़ को इससे आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि नए साल में महाकाल मंदिर में निर्माण कार्य शुरू होने जा रहे हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर बनी समिति की दुकानों को हटाने का कार्य आरंभ किया जाएगा। साथ ही मुख्य द्वार के पास बने लोहे के बैरिकेड्स हटाए जाएंगे। इन्हें हटाने के बाद खुदाई की जाएगी और इस परिसर को मंदिर के वर्तमान परिसर के बराबर किया जाएगा, ताकि इस हिस्से का उपयोग श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए किया जा सके।
मार्बल गलियारे को सड़क से जोड़ेंगे
वर्तमान में जो मार्बल गलियारा है, उसे सीधे मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही नया रास्ता हो जाने से भीड़ भी कंट्रोल की जा सकेगी। बाहर जो मंदिर समिति की दुकानें हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा और वहां पर गार्डन के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
तेज धूप और बारिश से होगी शिखर की सुरक्षा
महाकाल मंदिर के मुख्य शिखर पर प्रसिद्ध कंपनी द्वारा पुताई करवाई जा रही है। इससे तेज धूप और बारिश से शिखर की सुरक्षा होगी, वहीं आगामी शिवरात्रि पर्व तक यह दमकने भी लगेगा। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है, जिसकी पूर्व तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंदिर के शिखर की पुताई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। शिखर पर विकास प्राधिकरण एवं पेन्ट कंपनी के स्टेट हेड मनोज वर्मा के माध्यम से नि:शुल्क पेन्ट उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा मंदिर के सभा मंडप के सिविल कार्य के ठेकेदार दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा शिखर पुताई की लेबर का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। पेन्ट कंपनी द्वारा उच्च श्रेणी का वेदर बॉण्ड एडवांस पेन्ट उपलब्ध कराया गया है, जो सिलीकॉन बेस पेन्ट होने के साथ इको फ्रेंडली होकर हीट बेन टेक्नोलॉजी से बना है। यह पेन्ट लगने से शिखर पर काई व तेज धूप का असर नहीं होगा।