scriptयोजना का लाभ नहीं इस कारण | The reason for the benefit of the scheme is not | Patrika News
उज्जैन

योजना का लाभ नहीं इस कारण

विद्युत कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है। 100 यूनिट पर 100 रुपए योजना में अब उपभोक्ताओं को सितंबर के बिल से लाभ मिलेगा। बिल को लेकर उपभोक्ताओं में संशय है।

उज्जैनSep 16, 2019 / 11:10 pm

Shailesh Vyas

The reason for the benefit of the scheme is not

news,company,electrical,Hindi,Ujjain,

उज्जैन. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से अगस्त के बिलिंग चक्र से १०० यूनिट पर १०० रुपए बिल योजना का लाभ नहीं दिए जाने से उपभोक्ता संशय में हैं। दरअसल सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने और योजना के १ सितंबर से लागू किए जाने से एेसी स्थिति बनी है। योजना का लाभ सितंबर के बिलिंग चक्र से दिया जाएगा। फिलहाल इस मामले में कंपनी के अधिकारी अधिकृत तौर पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। बिजली उपभोक्ताओं को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली का लाभ अब अक्टूबर मिल सकेगा। ऊर्जा मंत्रालय ने इस योजना को 1 सितंबर से लागू किया है। बिजली कंपनी का बिलिंग सॉफ्टवेयर भी अपडेट नहीं हो सका है। इस कारण अगस्त माह की खपत के बिल में छूट नहीं मिल सकी है। अब तक सितंबर में 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को सामान्य टैरिफ के अनुसार बिल जारी हुआ है। शहर में कम यूनिट वाले उपभोक्ताओं को जब अगस्त माह के बिजली के बिल मिले तो अधिकतर उपभोक्ता उक्त योजना को लेकर आश्चर्य में पड़ गए।
यह है वजह
प्रदेश कैबिनेट ने इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 यूनिट बिजली पर 100 रुपए का बिल देने का प्रस्ताव पारित किया था। इस योजना का लाभ आगामी बिलिंग चक्र यानि अगस्त माह की खपत में देने की घोषणा की थी,लेकिन ऊर्जा मंत्रालय ने योजना को 1 सितंबर से लागू किया गया है। एेसी स्थिति में बिल सॉफ्टवेयर भी अपडेट नहीं हुआ। नतीजतन उपभोक्ताओं को सितंबर में अगस्त की खपत के बिलिंग चक्र अनुसार बिल जारी किए गए हैं। इसके बाद अब 1 से 30 सितंबर के बीच में जो बिजली की खपत की जाएगी, उस पर योजना का लाभ मिलेगा। सितंबर में खपत की गई बिजली के बिल अक्टूबर में जारी होंगे।
रीडिंग और बिलिंग पर भी पर निर्भर
इंदिरा गृह ज्योति योजना में उपभोक्ताओं का लाभ भी रीडिंग और बिलिंग पर निर्भर होगा। बिलिंग में देरी तो 175 यूनिट, जल्दी होने पर 135 यूनिट तक लाभ मिलेगा। जानकारों के अनुसार वैसे 30 दिन की खपत का बिल जारी करने का नियम है, लेकिन कंपनी का रीडिंग और बिलिंग चक्र अक्सर बिगड़ जाता है। ज्यादा दिन की बिलिंग होने उपभोक्ता की खपत बढ़ सकती है। किसी उपभोक्ता की बिजली खपत 151 हो जाती है, तो योजना के लाभ से वंचित हो जाएगा। रीडिंग और बिलिंग चक्र बिगडऩे पर भी उपभोक्ता लाभ से वंचित नहीं होगा। विद्युत कंपनी 30 दिन की बजाय 35 दिन की बिलिंग करती है तो 175 यूनिट तक की खपत पर योजना का लाभ मिलेगा। 27 दिन में रीडिंग हो जाती है, तो योजना का लाभ 135 यूनिट की खपत पर मिलेगा।
दो कनेक्शन से खपत का विभाजन
एक ही मकान में दो अलग-अलग परिवार निवासरत हैं। इनका बिजली का बिल १५० यूनिट से अधिक या 300 यूनिट के बीच आ रहा है, तो दो कनेक्शन लेकर खपत को विभाजित कर इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। 200 यूनिट खपत है, तो बिजली की बचत करके 150 यूनिट तक खपत ला सकते हैं।
अक्टूबर में मिलेगा लाभ
विद्युत कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक 100 यूनिट 100 रुपए बिल योजना को 1 सितंबर से लागू किया गया है। सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का काम चल रहा है। सितंबर में खपत होने वाली बिजली के अक्टूबर में बिल जारी होंगे। अक्टूबर में १०० और 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं योजना का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Ujjain / योजना का लाभ नहीं इस कारण

ट्रेंडिंग वीडियो