11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्होंने कागजों पर ही बना दी सड़क… और निकाल लिए ५ लाख ११ हजार रुपए

ग्रामीणों की शिकायत पर, जिपं सीईओ कर रहे हैं जांच

2 min read
Google source verification
patrika

road,paper,nagda news,

नागदा. ग्राम पंचायत अमलावदिया में सरंपच व सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपए के गबन करने का मामला सामने आया है। करीब आधा दर्जन ऐसे मामले है, जो कागजों पर ही बनकर तैयार हो गए हैं और उसकी राशि करीब ५ लाख ११ हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाल ली गई है।
मामला प्रकाश में आने के बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा इसकी जांच की जा रही है। ग्राम के सरपंच व सचिव द्वारा पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यों को पंचायत के कार्य बताकर बैंक से राशि का आहरण किया है। सड़क निर्माण के आधे अधूरे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पंचायत दर्पण पोर्टल पर भी अपलोड कर दी गई है। जनपद खाचरौद के अफसरों ने भी मार्ग को पंचायत निर्माण का कार्य मानते हुए शासकीय स्वीकृति दे दी है।
कागज पर बना दी सड़क
फर्जीवाड़े की हद तो तब हो गई जब सरपंच व सचिव ने गांव में बनने वाली सीसी रोड जो कन्हैयालाल के घर से हीरालाल के घर तक करीब ४५ मीटर लंबी एवं ३.५ मीटर चौड़ी बनना थी। जिसकी लागत करीब एक लाख २८ हजार रुपए पंचपरमेश्वर योजना के तहत स्वीकृत की गई थी। उक्त रोड का धरातल पर कहीं अता-पता ही नहीं है। कागजों पर रोड का निर्माण बताकर सड़क की पूरी राशि निकाल ली गई है। इसी प्रकार अंबाराम चौकीदार के घर ग्राम स्थित नाले तक बनने वाली ४५ मीटर लंबी व ४ मीटर चौड़ी करीब एक लाख ६८ हजार रुपए की राशि की सड़क का कार्य भी शुरू नहीं हो सका। साथ ही एक अन्य सड़क रमेश दयाराम के घर से बाबू अंबाराम के घर तक बनने वाली ३० मीटर लंबी व ४ मीटर चौड़ी करीब १ लाख १२ हजार रुपए की राशि की सड़क का कार्य भी शुरू नहीं किया गया।
बैंक से किए गए रुपयों का आहरण
किचनशेड निर्माण का कार्य मार्च २०१७ में शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत १ लाख २० हजार की लागत बताई गई। उक्त कार्य पूरा नहीं हो सका है, लेकिन सरपंच द्वारा राशि का आहरण दो किस्तों में बैंक से आहरण कर ली गई। इसी प्रकार जनपद स्तर पर बनने वाली एक लाख के सीसी रोड के कार्य में ८० हजार रुपए का आहरण कार्य पूरा होने का दिखाकर बैंक से राशि निकाल ली गई। धांधली को सरपंच ने पंचायत दर्पण पोर्टल पर दिखाकर राशि जारी करवाई है। सबसे चौकानें वाली बात यह है, कि सरपंच व सचिव ने लोक निर्माण विभाग व आदिम जाति विभाग द्वारा बने विकास कार्यों को भी कार्यों को भी पंचायत दर्पण पोर्टल पर दर्शाकर राशि का आहरण कर लिया गया।

&मेरी पंचायत के अंतर्गत पांच लाख ११ हजार रुपए निकाले जाने का प्रकरण चल रहा है। मेरे द्वारा किसी प्रकार की राशि पीडब्लूडी का कार्य बताकर नहीं निकाली गई है। पूर्व सचिव दिलीप सोनार्थी द्वारा राशि निकाली गई है। जिसे सस्पेंड कर दिया गया है।
प्रह्लादसिंह आंजना, सरपंच, अमलावदिया
&मामले के संबंध में ग्राम अमलावदिया के ग्रामीणों की शिकायत मिली है। मामला वर्तमान में जांच में है।
संदीप रजप्पा, सीईओ, जिला पंचायत