
Ujjain,Water problem,initiative,gambhir dam,
उज्जैन। शहर की प्यास बुझाने वाले गंभीर डैम की जल भंडारण क्षमता में बढ़ोतरी के लिए निगम में कवायद शुरू हुई है। १९९२ में बना डैम अब पूरे साल शहर की प्यास नहीं बुझा पाता लिहाजा इसमें जल संग्रहण की क्षमता वृद्धि व अन्य तरह के सुधार की जरूरत है। सोमवार को महापौर मीना जोनवाल ने निगम अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक की, जिसमें उन्होंने डैम का परीक्षण कर इस दिशा में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। आचार संहिता खत्म होने के बाद अपनी पहली बैठक में जोनवाल ने पार्षदों की अनुशंसा के वार्ड विकास कार्यों में तेजी लाने व रुके हुए प्रोजेक्ट को गति देने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि आचार संहिता के चलते जो टेंडर जारी नहीं हो पाए थे, उन्हें अविलंब जारी कर बारिश पूर्व ही काम शुरू कराए जाएं। समीक्षा दौरान महापौर ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष मौजूदा बोर्ड के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगले साल में काम करने के लिए अधिक समय नहीं मिल पाएगा। बजट में जो प्रावधान हैं उन कार्यों को भी शुरू कराया जाए। बैठक में अपर आयुक्त धीरेन्द्र सिंह परिहार, मनोज पाठक, उपायुक्त सुनील शाह, भविष्य खोबरागढ़े, संजेश गुप्ता, योगेन्द्र पटेल, इइ अरुण जैन आदि उपस्थित रहे।
ये काम जल्द पूरे करने को कहा
महापौर ने छत्री चौक पानी की टंकी के सामने बनी मल्टी लेवल पॉर्र्किंग का फायनल फिनीशिंग वर्क, बुधवारिया हाट बाजार, जोन ५ का फायर सब स्टेशन, डिपो चौराहा मक्सी रोड पर अटल द्वार निर्माण, क्षीरसागर स्टेडियम दर्शक दीर्घा को कवर्ड करने, शिवाजी प्रतिमा स्थापना सहित अन्य कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
दो माह बाद ली बैठक में ये दिए टॉस्क
- महापौर दो माह बाद अमले की बैठक ली। वे बोली शहर में ऐसा एक आदर्श कम्युनिटी हॉल बने, जहां आधुनिकतम सुविधाएं हों। जो किसी बड़े होटल या मैरिज गार्डन में रहती है।
- पेयजल टैंकर तैयार रखें, मांग आने पर संबंधित क्षेत्र में पहुंचाएं। इसका नियंत्रण पूरी तरह पीएचई टैंकर सेक्शन के पास रहे।
- उद्यानों में सीमेंट की कुर्सियां हटाई जाकर सुरक्षित कुर्सियां स्थापित कराई जाएं।
- चकोर पार्क के शेष कार्य को प्राथमिकता से करें व अन्य उद्यान संधारण पर ध्यान दें।
- सड़कों के गड्डे और नाले नालियों के खुले स्थान भरने, जालियां लगाने तथा अन्य मरम्मत कार्य बारिश से पूर्व पूर्ण करें।
- पॉलीथिन के नुकसान को लेकर जनजागरण अभियान चलाएं ताकिइसका उपयोग रोका जा सके।
-निगम के प्रथम तल व सभी जोन कार्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ वाटर स्टैंड स्थापित करें।
Published on:
28 May 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
