19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह ऐसी बिल्डिंग जहां तीसरी मंजिल पर खड़ी होती है कार

मल्टी लेवल पार्र्किंग - पार्किंग में 100 से ज्यादा वाहन, रसीद 35 की ही कटी, संचालन निजी हाथों में देने की तैयारी

2 min read
Google source verification
patrika

madhya pradesh,Ujjain,hindi news,ujjain news,umc,

उज्जैन. शहर के पहले मल्टी लेवल पार्र्किंग के संचालन की व्यवस्था निजी हाथों में दी जाएगी। इसके लिए सक्षम स्वीकृति मिलने के बाद नगर निगम जल्द निविदा जारी करेगा। अभी इसका संचालन निगम कर रहा है लेकिन यहां जितने वाहन खड़े हो रहे हैं, उसकी तुलना में रसीद कम कटने के मामले में भी सामने आए हैं। शहर का यह पहला मल्टीलेवल पार्र्किंग हैं जहां तीसरी मंजिल तक कार पार्क होती है।

निगम ने करीब 7.50 करोड़ रुपए की लागत से छत्रीचौक लोहे की टंकी के नजदीक मल्टी लेवल पार्र्किंग का निर्माण किया है। इसका संचालन ठेके पर देने की योजना थी लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों की इस पर आपत्ति भी थी। निर्माण के बाद से ही इसका संचालन निगम कर रहा है। कुछ सप्ताह पूर्व निगम यातायात समिति ने औचक निरीक्षण में पार्क वाहनों की तुलना में किराया जमा नहीं होने का मामला उजागर हुआ था। भवन में लगभग १०० वाहन खड़े थे और रसीद करीब ३५ वाहनों की ही बनाई गई थी। इसके बाद पार्किंग व्यवस्था ठेके पर देने के विचार को और भी बल मिल गया था। एमआइसी में मंजूरी के साथ ही हाल में हुए सदन में भी पार्र्किंग व्यवस्था ठेके पर देने का फैसला हो गया है। सक्षम मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही इसका टेंडर जारी किया जाएगा।

दो घंटे के लिए चार पहिया के 20 रुपए

निगम ने ठेका व्यवस्था के लिए पार्र्किंग दर प्रस्तावित की थी। इसके अनुसार चार पहिया वाहन के दो घंटे के लिए 20 रुपए व दो पहिया वाहन के 5 रुपए प्रस्तावित किए गए। एमआइसी से मंजूरी मिलने के बाद सदन में भी पूरक प्रस्तावों सहित इसे मंजूरी दे दी गई है। सदन का ठहराव संबंधित शाखा को मिलने के बाद उस आधार पर निविदा जारी होगी।

महीने का दो हजार रुपए शुल्क

निगम ने प्रति माह के मान से भी पार्र्किंग दर निर्धारित की है। इसका लाभ आसपास के व्यापारियों को अधिक मिलेगा। निगम ने भूतल व तृतीय तल पर दो हजार रुपए मासिक, जिसमें सुबह 10 से रात 10 बजे तक पार्किंग समय रहेगा। इसके अलावा तीसरी मंजिल पर रात 10 से सुबह 8 बजे तक के लिए 2500 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया है।

कहां कितने वाहन होंगे पार्क

भूतल- 350 दो पहिया वाहन

प्रथम व दूसरी मंजिल- 60 चार पहिया वाहन

तीसरी मंजिल - 34 चार पहिया वाहन