16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में यह रोबोट करेगा ऐसा काम…बचेगी जिदंगी

नगर में सीवरेज की सफाई का काम अब बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से होगी। यह रोबोट सीवर से निकलने वाली हानिकारक गैस से सफाई कर्मियों को बचाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
नगर में सीवरेज की सफाई का काम अब बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से होगी।

बैंडीकूट रोबोट

उज्जैन। नगर में सीवरेज की सफाई का काम अब बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से होगी। यह रोबोट सीवर से निकलने वाली हानिकारक गैस से सफाई कर्मियों को बचाएगा। बुधवार को बुधवार को रोबोट का शुभांरभ विधायक पारसचन्द्र जैन, व महापौर मुकेश टटवाल ने किया। इस दौरान
बैंडीकूट रोबोट चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। बता दें निगम द्वारा यह रोबोट पूर्व में ही खरीद लिया गया था। खराबी आने के कारण इसका उपयोग नहीं हो सका, वहीं अब इसे सुधार का उपयोग में लाया जा रहा है।
यह काम करेगा रोबोट
- यह सिवर में फसे कचरे के साथ ही रेत, पत्थर हो तो उसे भी निकाल सकता है।
- यह पावर रोडिंग ऐपरेट्स, पावर बकेट, सीवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि का काम अकेले कर सकता है ।
- यह 10 मीटर तक की गहराई में उतर कर काम कर सकती है
- टनल में 125 किलोग्राम वजन तक का चेंबर में से शील्ट उठा कर ऊपर शिफ्ट कर सकती है
- इसमें लगे वीडियो कैमरे व कलर कोडिंग फीचर से ऑपरेट भी किया जा सकता है
- रोबोट में १६ लीटर क्षमता का बेकेट लगा हुआ है।