13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल लोक में लगेगा टिकट, ये सुनकर अचानक पहुंचे लोग, जानिये फिर क्या हुआ

श्रीमहाकाल लोक दर्शन के टिकट लगने लगेंगे। इसके बाद कॉरिडोर और बाबा के दर्शन करने के लिए शहरवासियों की भारी भीड़ मंदिर में टूट पड़ी।

2 min read
Google source verification
महाकाल लोक में लगेगा टिकट, ये सुनकर अचानक पहुंचे लोग, जानिये फिर क्या हुआ

महाकाल लोक में लगेगा टिकट, ये सुनकर अचानक पहुंचे लोग, जानिये फिर क्या हुआ

उज्जैन. श्रीमहाकाल लोक और बाबा महाकाल के दर्शन रविवार को किसी चुनौती से कम नहीं थे। सुबह भस्म आरती के बाद दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था। इसके बाद 1500 की रसीद वाले दर्शनार्थियों का क्रम शुरू हुआ, तो काफी मशक्कत और धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद दोपहर में स्थिति कुछ सामान्य हुई, तो शाम तक किसी ने यह अफवाह फैला दी कि सोमवार से श्रीमहाकाल लोक दर्शन के टिकट लगने लगेंगे। इसके बाद कॉरिडोर और बाबा के दर्शन करने के लिए शहरवासियों की भारी भीड़ मंदिर में टूट पड़ी।

श्री महाकाल लोक के दर्शन करने प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रविवार को श्री महाकाल लोक और बाबा के दर्शन किए। प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि व्यवस्था सुदृढ़ और चाक-चौबंद है। मंदिर में आने और जाने के प्रमुख द्वार पर नियंत्रण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में 1500 की रसीद पर नियंत्रण किया जाएगा। इसमें संख्या निर्धारित करने पर सभी की सहमति के बाद निर्णय लिया जाएगा। अभी तो मंदिर में श्रद्धालुओं के आने से व्यवस्थाएं बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

बड़े गणेश से हरसिद्धि तक भीड़ ही भीड़- रविवार को छुट्टी का फायदा उठाकर बाबा के दर्शन तथा श्रीमहाकाल लोक देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बड़े गणेश, हरसिद्धि, चारधाम तक रैलमपैल मची हुई थी। यह नजारा देखकर सावन-भादौ के दृश्य ताजा हो गए।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर की ये सलाह : संभलकर रहें, नहीं तो रहेगा अटैक का खतरा

छठ पूजा के कारण बढ़ा भीड़ का दबाव

रविवार को छठ पर्व का बड़ा त्योहार होने से शहर में पूर्वांचल वासियों के परिवार तथा बाहर से आने वालों के कारण शहर में भीड़ का दबाव बढ़ गया है। महाकाल मंदिर, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग, तोपखाना, गुदरी चौराहा, देवासगेट, रेलवे स्टेशन तक भीड़ का सैलाब नजर आया।