8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज पति-पत्नी खेलते हैं होली, ऐसे निभाते हैं 200 साल पुरानी परंपरा

MP News : 200 साल से चली आ रही पति-पत्नी की होली रूपी अनूठी परंपरा का निर्वाह बखूबी किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Marwadi Holi in MP on Sheetla Saptami 2025

Marwadi Holi in MP on Sheetla Saptami 2025

MP News : 200 साल से चली आ रही पति-पत्नी की होली रूपी अनूठी परंपरा का निर्वाह बखूबी किया जा रहा है। महिलाओं के बीच घूंघट में खड़ी पत्नी को पहचानना होता है। पत्नी को पहचान कर उसे रंग से भरे कड़ाव के पास लाकर बाल्टी से उस पर रंग डालता है। यदि पत्नी को पहचानने में चूक हो जाए और पति दूसरी महिला को रंग उड़ेल दे, तो वह हंसी का पात्र बनता है। होली के 7वें दिन शीतला सप्तमी पर मारवाड़ी माली समाज(Marwadi Holi in MP) अनूठी परंपरा निभाता है। पति-पत्नी सार्वजनिक रूप से रंगों से सराबोर होते हैं, लेकिन इसमें एक रोचक परंपरा है। बुजुर्गों का कहना है, यह परंपरा आपसी प्रेम, विश्वास और मनोरंजन से भरी होती है, जो समाज में उत्सवी माहौल बनाती है।

ये भी पढें - अलर्ट : अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी-बारिश की चेतावनी

गीत गाकर उलाहना देती है पत्नी

पत्रिका को समाज की आनंदी बाई कछावा ने अपने पारंपरिक होली गीतों के पिटारे से चंद लाइनें सुनाई। 'जरा सो बाहर आजा सांवरिया, अपन खेलां होली... होली खेलांगा तो म्हारा सासूजी लड़ेगा...सासूजी ने मंदिर पहुंचा दो, फिर अपन खेलां होली।'

ऐसी है परंपरा

मारवाड़ी माली समाज के अध्यक्ष मोती भाटी ने बताया, 200 साल से चली आ रही परंपरा निभाने युवाओं में उत्साह है। 7 दिनी होली उत्सव में डांडिया नृत्य किया जा रहा है। सत्यनारायण कछावा ने बताया, परंपरागत होली उर्दूपुरा चौराहे पर शुक्रवार शाम 5 बजे होगी। इस बार पति-पत्नी जोड़े को लकी ड्रॉ से नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।