22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों ने शुरू की कार्तिक मेले की तैयारी, झूले-चकरी आए

दुकानें के ऑन लाइन आवेदन के लिए निगम भी आज से रहेगी व्यवस्था, 3 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है।

less than 1 minute read
Google source verification
Traders started preparations for Kartik fair

दुकानें के ऑन लाइन आवेदन के लिए निगम भी आज से रहेगी व्यवस्था, 3 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है।

उज्जैन. कार्तिक मेला 7 नवंबर से शुरू होने वाला है। अभी ग्राउंड पर ले-आडट फाइनल नहीं हुआ है लेकिन व्यापारियों ने आना शुरू कर दिया है। ग्राउंड पर झूले-चकरी आदि जमना भी शुरू हो गए हैं।

नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाले कार्तिक मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार झूले-चकरी व हलवाई पट्टी की दुकानों के लिए ऑफलाइन आवंटन हो रहा है वहीं अन्य दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यव्स्था रखी है। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि जन व्यापारियों को ऑनलाइन आवेदन में समस्या आ रही है, उनकी सहायता के लिए निगम मुख्यालय में रविवार से काउंटर शुरू किया जा रहा है। ऐसे व्यापारी काउंटर पर आकर ऑनलाइन टेंडर जमा कर सकते हैं।

जल्द करें दुकानों का आवंटन

मेले के आयोजन को लेकर शनिवार को राजस्व प्रभारी योगेश्वर राठौर, एमआइसी सदस्य रजत मेहता ने बैठक ली। राठौर ने अपर आयुक्त आदित्य नागर व अन्य को निर्देश दिए कि दुकानों का आवंटन जल्द किया जाए। उन्होंने मेले में पर्याप्त सफाई, प्रकाश व पानी की व्यस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पार्षद लीला वर्मा, सहायक आयुक्त नीता जैन, कार्यपालन यंत्री एलडी दौराया, पीसी यादव आदि मौजूद थे।

3 तक कर सकेंगे आवेदन

झूला, चकरी व हलवाई पट्टी की दुकानों के भुखण्डों के आवंटन ऑफलाइन होंगे। इसके लिए 3 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। योगेश्वरी राठौर ने बताया कि झुला क्षेत्र (कार्तिक मेला मेन गेट से दरगाह के आस पास का क्षेत्र) के 821 ब्लाक (भुखण्ड) व हलवाई/होटल क्षेत्र (बड़े पुल के पास दीवार के सहारे व सम्पवेल के आस पास का क्षेत्र) के 193 ब्लाक का आवंटन ऑफलाईन किया जाएगा। आवेदक सोमवार से आवेदन पत्र क्रय कर सकते है।