ग्रुप की ओर से आयोजित 13 दिवसीय कैंप में डांस, सिंगिग, पेंटिंग, मार्शल आर्ट, योगा, बेसवॉल, स्कैटिंग, जम्परोप आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों को डांस का प्रशिक्षण देने के लिए साजन (डांस इंडिया डांस), सिंगिंग के लिए धारना पाहवा, मार्शल आर्ट के लिए गजानंद राजपूत आ रहे हैं। कैंप में मनोरंजन के लिए कल्चर एक्टिविटी भी होगी। इसके लिए भी कई बॉलीवुड की हस्तियां शामिल होगी। इसमें गायक दर्शन रावल, कोरियोग्राफर पुनीत पाठक, हास्य कालाकर सालोनी भी आएंगे।