24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उतरन की चाइल्ड आर्टिस्ट स्पर्श पहुंची उज्जैन

सेल्फ डेवलमेंट कैम्प का किया शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Apr 02, 2016

tv serial uttaran cast sparsh in ujjain

tv serial uttaran cast sparsh in ujjain

उज्जैन. टेलीविजन की चाइल्ड आर्टिस्ट स्पर्श खानचंदानी (उतरन सीरियल की इच्छा) उज्जैन पहुंची और आर्चर ग्रुप ऑफ इवेंट मैनेजमेंट की ओर से आयोजित सेल्फ डेवलमेंट कैंप का शुभारंभ किया।

समर कैम्प में आई इच्छा
इंदौर रोड स्थित आधारशिला एकेडमी में ग्रुप की ओर से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। कैंप में विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करेंगे। उद्घाटन अवसर पर सेलिबे्रटी व ट्रेनर मौजूद रहे, लेकिन स्पर्श बच्चों में खास रही। सभी जूनियर आर्टिस्ट प्रतिभागियों की स्पर्श से मिलने के बाद बड़ी इच्छा पूरी हो गई और सभी काफी खुश दिखाई दिए। सभी उसके साथ सेल्फी लेकर मुलाकात को यादों में सहेजने में लगे हुए थे।

बॉलीवुड की हस्तियां आएंगी
ग्रुप की ओर से आयोजित 13 दिवसीय कैंप में डांस, सिंगिग, पेंटिंग, मार्शल आर्ट, योगा, बेसवॉल, स्कैटिंग, जम्परोप आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों को डांस का प्रशिक्षण देने के लिए साजन (डांस इंडिया डांस), सिंगिंग के लिए धारना पाहवा, मार्शल आर्ट के लिए गजानंद राजपूत आ रहे हैं। कैंप में मनोरंजन के लिए कल्चर एक्टिविटी भी होगी। इसके लिए भी कई बॉलीवुड की हस्तियां शामिल होगी। इसमें गायक दर्शन रावल, कोरियोग्राफर पुनीत पाठक, हास्य कालाकर सालोनी भी आएंगे।

ये भी पढ़ें

image