19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोरलेन पर सांवेर के पास रात डेढ़ बजे हुई वारदात…

उज्जैन पुलिस सक्रिय, हाइवे पर बढ़ाई गश्त, इंदौर पुलिस से भी साधा सम्पर्क

2 min read
Google source verification
patrika

highway,crime,accident,police,loot,ujjain hindi news,badmash,

उज्जैन. उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर एक बार फिर लूट की वारदात में चड्डी बनियान गिरोह का नाम सामने आया है। शनिवार रात १.३० उज्जैन के दो व्यापारी परिवार सहित कार से आ रहे थे। इस दौरान सांवेर के पास कार का ट्यूबलेस टायर पंक्चर किया गया। जब लोग कार से नीचे उतरे तो चड्डी बनियान पहने लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद लठ्ठ लेकर लूट पड़े और लोगों को लूट लिया। बदमाशों ने महिला तक से मारपीट की। इसके बाद पीडि़त लोग घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए। घटना इंदौर सीमा क्षेत्र की है, लेकिन जैसे ही सूचना उज्जैन पुलिस को पहुंची। तो यहां से भी जांच शुरू हो गई।

दशहरा मैदान निवासी नविया पिता अमित जिंदल अपने परिवार के साथ इंदौर से उज्जैन आ रहे थे। इनके साथ अन्य लोग भी थे, जो दूसरे वाहन में थे। सिलोदा फाटे के पास कार क्रमांक एमपी ०९ सीपी ०६२८ का टायर पंक्चर हो गया। यह लोग गाड़ी से उतरकर नीचे खड़े हो गए। इस दौरान तीन से चार लोग चड्डी बनियान में आए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। साथ ही लूट कर ली। आरोपी मोबाइल फोन, सोने की चैन, अंगूठी, दो ब्रांडेड घड़ी, पर्स नकदी सहित लूट कर ले गए।

ट्यूबलैस टायर को बैठा दिया

घटना के बाद प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने ही कार का टायर पंक्चर किया। कार का टायर ट्यूबलैस था। अगर टायर पंक्चर होता तो गाड़ी काफी किलोमीटर तक जा सकती थी, लेकिन घटना के दौरान कार का टायर पूरी तरह से बैठ गया, जो बदमाशों की तकनीक का ही कमाल है। यह घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद आम लोग ज्यादा चिंतित है। इंदौर-उज्जैन रोड पर रातभर वाहनों की भीड़ रहती है।

इनका कहना है।

घटना इंदौर सांवेर थाने की है। पीडि़त उज्जैन शहर के हैं, इसलिए वहां से घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि खुलासा किया जा सके। उज्जैन जिले की सीमा में आने वाले हाइवे पर गश्त लगतार जारी है। घटना के बाद पुलिस टीम ने सक्रियता बढ़ा दी है।

सचिन अतुलकर, एसपी उज्जैन