3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर परिसर में लड़कियों को रील बनाने से रोका, तो कर दी सुरक्षा गार्ड की पिटाई

Ujjain News : उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में रील बना रही लड़कियों ने महिला सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
ujjain_news.jpg

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित में महाकाल मंदिर के परिसर में मारपीट का मामला सामने आया हैं। जहां मंदिर ड्यूटी में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने रील बनाने से रोका तो उनके साथ लड़कियों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं मारपीट करने वाली लड़कियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।


नागदा से चार लड़कियां महाकाल मंदिर आई थी। वह मंदिर परिसर में रील बना रही थी। तभी महाकालेश्वर मंदिर नौकरी करने वाली गार्ड ने प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बनाने से रोका तो चारों लड़कियों ने मारपीट शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मी शिवानी पुष्पद ने चारों लड़कियों के खिलाफ धारा 323,294,506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने महिला सुरक्षाकर्मियों का बचाव भी किया।

ये भी पढ़ें - पं धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हुई शिकायत, अली-बजरंगबली वाले बयान पर मांगी माफी, देखें वीडियो


महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच आए दिन विवाद के मामले सामने आते रहते हैं। महाकाल मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल फोन बैन किया गया है और इसके अलावा मोबाइल ले जाने पर 200 रुपए का जुर्माना भी हैष लेकिन लोग फिर भी मंदिर परिसर में फोन लेकर आते हैं और फोटो के साथ-साथ रील भी बनाते हैं। मंदिर समिति पहले भी कई लोगों कार्रवाई कर चुकी है।