
बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से नई कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने अली-बजरंगबली वाले बयान पर माफी मांगते हुए लिखा कि उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है। वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। वीडियो में आगे कहा कि हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने जिन से पीड़ित व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने उत्तर दिया अली। हमने कहा कि हमारे पास बजरंगबली हैं। वो आपके भी पिता हैं। आगे उन्होंने कहा कि मौला अली तो अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे बयानों ठेस पहुंची है तो हम माफी मांगते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर मुस्लिम समाज गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी द्वारा लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की है। कमेटी का आरोप है कि शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है।
इस विवाद के चलते पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लखनऊ और गाजियबाद में होने वाली कथा रद्द कर दी है। इस दौरान बागेश्वर धाम में ही अब 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दिव्य दरबार लगेगा। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भी 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दिव्य दरबार लगाया जाएगा।
Updated on:
06 Apr 2024 05:35 pm
Published on:
06 Apr 2024 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
