25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन रेपकांड से देशभर में मचा बवाल, प्रियंका गांधी बोली-मानवता हुई कलंकित

Ujjain Rape Case: उज्जैन रेपकांड मामले में प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस ने कानून व्यवस्था ठीक न होने पर सवाल उठाया है।

2 min read
Google source verification
priyanka gandhi vadra

Ujjain Rape Case: बंगाल रेपकांड के बाद बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हुए रेपकांड से देशभर में बवाल मच गया। इस मामले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए इस घटना अत्यंत भयावह बताया है। बता दें कि, यह घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है।

प्रियंका ने ट्वीट कर जताई निंदा


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उज्जैन रेपकांड पर ट्वीट करते हुए कहा है कि उज्जैन दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है। आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे। उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है।

कांग्रेस बोली - शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो


इस मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है। यह सोचकर ही स्तब्ध हुआ जा सकता है कि प्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़कों पर बलात्कार की घटनाएं शुरु हो गई हैं। ऐसा तभी संभव है जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह से खत्म हो जाए।

सीएम के गृह क्षेत्र में यह हाल - पीसीसी चीफ


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझ जा सकते हैं। दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है। अब गृहमंत्री या मुख्यमंत्री नहीं, प्रदेश सरकार के एक-एक मंत्री से सवाल है। शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो। बेशर्मी से भरी इस निर्लज्ज व्यवस्था के खून में आखिर उबाल कब आएगा।

वीडी शर्मा बोले - कांग्रेस कर रही बदनाम


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है। यहां कानून अपना काम करता है। प्रदेश में जैसे ही कहीं कोई घटना होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है। उज्जैन की घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजने का काम किया है।

कांग्रेस और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। कांग्रेस हर प्रकार की घटना-दुर्घटना को लेकर घड़ियाली आंसू रोने लगती है। हर किसी मुद्दे पर राजनीति करती है। कांग्रेस शांति के टापू मध्यप्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रही है, जिसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला


उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे के पास 5 सितंबर को एक युवक ने महिला के साथ दिनदहाड़ रेप किया। इसके अलावा उसका दूसरा साथी वहां खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया।