उज्जैन

व्यंजनों की खुशबू करेगी व्याकुल, हंसी के फव्वारे उठने नहीं देंगे…जानिए क्यों

बच्चों के लिए भी होंंगे खास मनोरंजक आयटम, शाम होगी सांस्कृतिक आयोजनों से सराबोर...

2 min read
Mar 24, 2018
comedy,Ashok Mishra,ujjain news,Ehsan Qureshi,sindhu seva samiti,

उज्जैन. सिंधु सेवा समिति की ओर से 25 मार्च को दशहरा मैदान पर सिंधु मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कॉमेडियन सुनील पॉल, एहसान कुरैशी, अशोक मिश्रा लोगों को अपने हास्य गुदगुदाएंगे। फिल्म गायिका हंसिका भाटिया के गीतों की प्रस्तुति होगी।

दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा

सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी ने बताया कि सिंधु मेले का आयोजन पूर्व में टॉवर चौक पर होने वाला था। समिति की सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला में आयोजित बैठक में लिया गया कि कार्यक्रम रविवार शाम ७ बजे दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा। सीतलानी ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव पर निकली ऐतिहासिक वाहन रैली में शामिल होने वाले समाजजनों की उपस्थिति को देखते हुए कार्यक्रम में टॉवर चौक छोटा पड़ता इसे ध्यान में रखकर मेले का आयोजन को दशहरा मैदान पर किया गया है।

बच्चों को खेलने के लिए झूले

दशहरा मैदान पर सिंधी समाज के मेला में बच्चों को खेलने के लिए झूले आदि की व्यवस्था होगी, साथ ही व्यंजनों की लुत्फ भी समाजजन उठा सकेंगे। सिंधी समाज के बच्चे सिंधी गानों पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सिंधु सेवा समिति की बैठक में राजकुमार परसवानी, रूप पमनानी, अरूण रोचवानी, दीपक बेलानी, संतोष लालवानी, मुकेश जेठवानी, दीपक वाधवानी, किशोर मूलानी, जयेश आहूजा, जितेन्द्र कृपलानी, कपिल वासानी, धर्मेन्द्र लालवानी, दयाल वाधवानी, मुकेश सुखनानी, नरेश सीतलानी, नरेश चावला, भरत धरमदासानी, रजनी कोटवानी, रिंकू बेलानी, करीना कोटवानी, रोमा सीतलानी, इशिका आहूजा, रोशनी मूलानी, आशा वाधवानी, पूर्वी सोनी, रेशम कोटवानी, काजल सुखनानी, महक रामलानी, आदि उपस्थित थे। आभार नरेन्द्र सबनानी ने माना।

शिवाजी ने लहराई हिंदुत्व की ध्वजा
उज्जैन. नवसंवत-नवविचार संस्था की ओर से आयोजित विक्रमोत्सव के तहत शुक्रवार को कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में छत्रपति शिवाजी पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। प्रतिभा परख नाट्य शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छत्रपति शिवाजी नाटक का मंचन किया गया।

कटार से उसका वध करते हैं

नाटक के अनुसार एक बार शिवाजी को समाचार मिलता है कि यवन सेनापति अफजल खां उन पर आक्रमण करना चाहता है। शिवाजी अपने गुप्तचर को भेजकर अफजल खां की कार्ययोजना जानते हैं और उससे मुलाकात कर कटार से उसका वध करते हैं, इस प्रकार शिवाजी की जीत होती है। नाटक में गार्गी, पाश्र्वी आचार्य, चेतन तंवर, सूरज परिहार, तुषार राजपूत, रोहित मालवीय, पंकज प्रजापत, विजयपाल सोलंकी, रोहित मालवीय, सुष्मिता मालवीय, कुलदीप प्रजापति, कुशराज तंवर, पूजा मालवीय, राम मालवीय, विकास मालवीय, पवन प्रजापति ने मंच से प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें

इस कारण आने वाले दिनों में लेट होंगे सारे त्यौहार, जाने क्या है वजह

Published on:
24 Mar 2018 01:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर