
Ujjain trade fair broke Gwalior record
Ujjain Trade Fair : जब उज्जैन में 24 फरवरी को विक्रमोत्सव-2025 के अंतर्गत व्यापार मेला शुरू हुआ था, तब किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह मेला एक इतिहास रच देगा। लेकिन जैसे-जैसे मेले के दिन बीतते गए, खरीदारों की भीड़ और वाहनों की बिक्री के आंकड़े एक नया अध्याय लिखते चले गए।
ग्वालियर मेला(Gwalior Trade Fair), जो अब तक प्रदेश में वाहन बिक्री के लिए सबसे चर्चित था, उसका रिकॉर्ड उज्जैन(Ujjain Trade Fair) ने इस बार ध्वस्त कर दिया। ग्वालियर में जहां 41 दिन में 28,626 वाहन बिके, वहीं उज्जैन में सिर्फ 46 दिन में 36,225 वाहन बिक गए यानी पूरे 7,772 वाहन अधिक। इससे सरकार को 185 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो पिछले साल की तुलना में 63 करोड़ रुपए ज्यादा है।
पिछले साल जहां सिर्फ 59 इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं, वहीं इस बार यह आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया यानी करीब 25 गुना इज़ाफा। इस बदलाव ने संकेत दिया है कि उज्जैन का ग्राहक अब भविष्य की ओर बढ़ चला है। साथ ही पर्यावरण में भी सुधार आगा।
यह मेला शुरुआत में 34 दिन के लिए था, पर जब वाहन बिक्री के आंकड़े उमीदों से ज्यादा निकले, तो मुयमंत्री मोहन यादव ने मेले की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी। और इस एक्सटेंशन के 10 दिनों में ही 10,000 से ज्यादा वाहन बिक गए।
ऑटोमोबाइल्स एक्सपर्ट बताते हैं कि इस बार बाइक, कार और ओमनी बस की रजिस्ट्रेशन फीस पर 50% छूट दी गई, जिसका असर सीधे ग्राहकों की जेब पर पड़ा और उन्होंने इस अवसर को हाथ से नहीं जाने दिया।
व्यवसाय ने छुआ नया आकाश जनता की जबरदस्त रुचि को देखते हुए यह तय किया गया है कि अब यह मेला हर साल उज्जैन में आयोजित होगा। उज्जैन ने न सिर्फ वाहनों का मेला लगाया, बल्कि पूरे प्रदेश को यह दिखा दिया कि यहां सिर्फ आस्था ही नहीं, व्यवसाय भी नई ऊंचाइयों को छूता है।- संतोष मालवीय, आरटीओ
Published on:
11 Apr 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
