30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में बस इतने दिनों में बन जाएगी मल्टीलेवल पार्किंग

तीसरी मंजिल की छत पर भी पार्किंग का विचार निगमायुक्त ने विभिन्न साइट पर किया निरीक्षण, धीमे काम पर इंजीनियरों को फटकारा

2 min read
Google source verification
patrika

तीसरी मंजिल की छत पर भी पार्किंग का विचार निगमायुक्त ने विभिन्न साइट पर किया निरीक्षण, धीमे काम पर इंजीनियरों को फटकारा

उज्जैन. छत्री चौक पानी की टंकी के सामने निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग का काम दिसंबर तक पूरा करने दावा नगर निगम प्रशासन ने किया है। बुधवार को निगमायुक्त ने साइट निरीक्षण में ये निर्देश दिए। जी प्लस थ्री बिल्डिंग वाली इस पॉर्किंग की छत पर भी चार पहिया गाडि़यां खड़ी हो सके, इस पर भी चर्चा उठी। पहले इसी तरह की प्लानिंग थीं, लेकिन आवश्यकता का सर्वे ना होने से इसकी डिजाइन नहीं बनीं। निगमायुक्त ने इंजीनियरों से कहा विशेष पर्व-त्योहार के दिनों में यदि जरूरत लगेगी तो छत पर पॉर्किंग बंदोबस्त जुटाना तय करें। इसके बाद निगमायुक्त ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का अंतिम कार्य जल्द पूरा करने, मंडी तिराहा रोटरी सात दिन में तैयार करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने इसक साथ ही सेंटपॉल स्कूल के पास रोटरी, मंडी थाने के पास बन रहे सुलभ कॉम्प्लेक्स, गऊघाट व एमआर ५ मार्ग स्थित ट्रांसफर सेंटर आदि का निरीक्षण किया। इन सेंटर पर मैटेरियल रिकवरी फेसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। शहर से एकत्र कचरे में से प्लॉस्टिक, टीन, कांच, प्लास्टिक बोतल, लोहा को पृथक बीन में रखकर कबाड़ा व्यवसाइयों को बेचा जाएगा। निरीक्षण दौरान एसइ प्रदीप निगम, उपायुक्त योगेंद्र पटेल, स्वास्थ्य
अधिकारी बीएस मेहते, झोनल अधिकारी योगेंद्र गंगराड़े, पीआरओ र्रइस निज़ामी आदि शामिल रहें।
तीसरी की छत का उपयोग, शेड का सुझाव - मल्टीलेवल पॉर्किंग में जी प्लस थ्री बिल्डिंग में चार पहिया पॉर्किंग की जगह रहेगी। तीसरी की छत खाली रहेगी इसे भी पार्किंग उपयोग में लिया जाए, इसका सुझाव आया है। छत पर सुरक्षित दीवार बनाकर यहां शेड या ओपन पार्र्किंग व्यवस्था दी जा सकती है। इस संबंध में इंजीनियर प्लान बना रहे हैं, आर्किटेक्ट से इसकी डिजाइनिंग कराई जाएगी।
साइट्स पर ये कहा- जताई नाराजी
मंडी तिराहा रोटरी पर निर्माण सामग्री व अन्य तरह की गंदगी होने पर निगमायुक्त ने नाराजगी जताई कहा, इस सफाई का ध्यान ठेकेदार रखें। यहां नीम के पौधे हटाकर सुंदर व आकर्षक पौधे लगाने को कहा।
मण्डी थाने के समीप सुलभ कॉम्प्लेक्स के अधूरे निर्माण पर आयुक्त ने नाराजगी जताई और तुरंत काम पूरा करने को कहा।
बुधवारिया हाट बाजार का काम पहले ही काफी विलंब से है, इसमें अपेक्षाकृत प्रगति ना होने पर इंजीनियरों को फटकारा। सभी ने ठेकेदार से जुड़ी दिक्कतें बताई।
लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई प्रस्तावित करें, पेनल्टी लगाएं।

Story Loader