31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव इन रह रही महिला ने चार-चार लाख अपनी ही 3 बेटियों को बेचा

बिखरते रिश्ते: ग्रेंड पैरेंट्स के साथ बड़ी बेटी पहुंची थाने, 12, 14 और 16 साल की हैं बेटियां, प्रेमी के साथ मिलकर शादी के नाम पर किया सौदा, महिला, कथित प्रेमी और तीन खरीदारों को पकड़ा, बलात्कार व अन्य धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस, सुनिए बेटी की जुबानी जुल्म की कहानी.... पिता की मौत के पांच साल बाद प्रेमी के साथ मिलकर कर डाला अपने ही जिगर के टुकड़ों का सौदा

2 min read
Google source verification
लिव इन रह रही महिला ने चार-चार लाख अपनी ही 3 बेटियों को बेचा

लिव इन रह रही महिला ने चार-चार लाख अपनी ही 3 बेटियों को बेचा

उज्जैन. झारड़ा में ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आपने यह कहावत बहुत सुनी होगी-पूत कपूत सुने बहुतेरे, माता सुनी न कुमाता... लेकिन उज्जैन के झारड़ा के समीप एक गांव में एक महिला ने लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर अपनी ही तीन बेटियों का 4-4 लाख रुपए में शादी के नाम पर सौदा कर दिया। आपको यह जानकर और भी आश्चर्य हो सकता है कि बेटियों की उम्र महज 12 वर्ष, 14 वर्ष और 16 वर्ष है। बिखरते रिश्तों की यह दास्तां खुद सबसे बड़ी बेटी ने झारड़ा पुलिस थाने में सुनाई तो अफसरों की आंखें भी तनी की तनी रह गईं। महिला की बड़ी बेटी सतना में रहने वाले ग्रैंड पैरेंट को लेकर झारडा थाना पहुंंची। मां सहित 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने 376, 323, 343, 370 क, 506, 34 में केस दर्ज कर तीनों बेटियों के कथित पतियों, मां और उसके कथित पति को गिरफ्तार किया।
सतना में रहने वाली महिला के पति की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। महिला तीन बेटियों के साथ रीवा में मायके में रह रही थी। इसी बीच उसकी पहचान मजदूरी करने के दौरान झारड़ा के समीप टीपूखेड़ा के श्यामङ्क्षसह से हुई। दोनों में प्रेम हो गया। आठ महीने पूर्व महिला तीनों बेटियों को लेकर टीपूखेड़ा आ गई और श्यामङ्क्षसह के साथ लिव इन में रहने लगी। बड़ी बेटी बोली, मां ने बेडला राजस्थान के दानूसिंह से 4 लाख लेकर मेरी शादी की। दूसरी 14 वर्षीय बहन की शादी बनसिंह गांव के गोविंद सिंह से चार लाख रुपए लेकर जबरदस्ती कर दी। तीसरी 12 वर्षीय मासूम बहन को भी बेच डाला। बेडला के युवक से चार लाख लेकर शादी के नाम पर उसकी भी कीमत लगा दी। झारड़ा टीआइ वीरेंद्र बंदेवार ने बताया कि एक आरोपी फरार है। महिला सहित चार आरोपी पकड़े हैं। आशंका है आरोपियों ने और भी महिलाओं की खरीद-फरोख्त की है।

Story Loader