फेसबुक पर एक युवती द्वारा आरक्षण को लेकर कमेंट करने का मामला गरमा गया है। इस मामले में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सदस्यों ने मंडी थाने पहुंचकर टीआई अजय वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि फेसबुक पर 11 जुलाई को पूनम आंबेडकर नामक आईडी से एक पोस्ट डाली गई, जिसमें युवती द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणीसेना द्वारा बनाए गए स्वागत बैनर पर लिखे राजपूत समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। युवती की आईडी द्वारा टिप्पणी किए जाने को लेकर समाजजनों में गुस्सा है।