उज्जैन

वल्लभाचार्य जयंती : पीपल के वृक्ष का पूजन कर भक्तों ने निकाली पालकी

वल्लभाचार्य जयंती शोभायात्रा में पालकी पर निकले महाप्रभु

2 min read
Apr 13, 2018
Shrinathji,shobhayatra,Prabhatfari,

उज्जैन. वल्लभाचार्य जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर गुरुवार शाम आयोजित शोभायात्रा में महाप्रभुजी पालकी पर सवार हो कर निकले। सुबह प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।


वल्लभाचार्य जयंती के अवसर पर महाप्रभुजी की शोभायात्रा निकाली गई। ढाबा रोड स्थित श्रीनाथजी की हवेली से शाम 7 बजे शोभायात्रा का आयोजन हुआ। इसमें हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ बड़ी संख्या में वैष्णवजन पैदल महाप्रभुजी की पालकी को कंधे पर उठाकर निकलेे। इसके पहले सुबह मंगलनाथ मार्ग स्थित महाप्रभुजी की बैठक पर भगवान का केसर से स्नान और पालना के दर्शन हुआ। रात में मोगरे के फूलों से सजे बंगले के दर्शन हुए। इसके अलावा छोटा सराफा स्थित मदनमोहन मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होकर ढाबा रोड स्थित श्रीनाथजी की हवेली पहुंचकर समाप्त हुई।

मंगलनाथ स्थित महाप्रभुजी की बैठक में शुक्रवार को महाप्रभुजी द्वारा रोपित पीपल के वृक्ष का पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर दुग्धाभिषेक भी होगा। 14 अप्रैल को शाम 7 बजे के बाद से महाप्रभुजी की बैठक पर महामनोरथ के दर्शन होंगे, जिसमें फूल बंगला सजेगा, खरबूजे के पने का भोग लगाया जाएगा।

ग्यारह मुखी हनुमान कवच रुद्र महायज्ञ, राम कथा
उज्जैन. ग्यारह मुखी हनुमान कवच रुद्र महायज्ञ और रामकथा का आयोजन गयाकोठा सप्तऋषि मंदिर के पास इंदिरानगर में शुक्रवार से २२ अप्रैल तक किया जा रहा है। आयोजन से पहले शोभायात्रा निकाली जाएगी।

विश्व विराट मानव कल्याण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट गुजरात तथा महामंडलेश्वर महावीरदास महाराज, भक्तजनों द्वारा गयाकोठा सप्तऋषि मंदिर के पास इंदिरानगर में महायज्ञ और रामकथा का आयोजन 13 से 22 अप्रैल तक होगा। अयोध्या निवासी सिद्ध बाबा नरसिंहदास महाराज और निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी महावीरदास के सान्निध्य में होने वाले धार्मिक आयोजन में शुक्रवार को शाम 5 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर निकास चौराहा से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल गयाकोठा सप्तऋषि मंदिर के पास इंदिरानगर पहुंचेगी। 14 अप्रैल से श्रीराम कथा प्रारंभ होगी जो 22 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक चलेगी। इसमें कथा व्यास सिद्ध बाबा नरसिंहदास महाराज श्रीराम कथा करेंगे।

ये भी पढ़ें

मुनि सुव्रतनाथ स्वामी का दो दिवसीय जन्म जयंती महोत्सव : स्वर्ण पालकी में निकले भगवान श्रीजी

Published on:
13 Apr 2018 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर