18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन के डबराल बाबा ब्रह्मलीन, अमिताभ भी हैं अनुयायी

विक्रांत भैरव के अनन्य भक्त डबराल बाबा (गोविंदप्रसाद कुकरेती) ब्रह्मलीन हो गए हैं। वयोवृद्ध डबराल बाबा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार शाम को उनके निधन की सूचना परिवार वालों द्वारा दी गई। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Aug 31, 2016

Vikrant Bhairav devotee Dabral Baba is dead

Vikrant Bhairav devotee Dabral Baba is dead

उज्जैन. विक्रांत भैरव के अनन्य भक्त डबराल बाबा (गोविंदप्रसाद कुकरेती) ब्रह्मलीन हो गए हैं। वयोवृद्ध डबराल बाबा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार शाम को उनके निधन की सूचना परिवार वालों द्वारा दी गई। देश-विदेश में मौजूद उनके अनुयायियों की सूची में सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है।

विक्रांत भैरव के रहे उपासक
उज्जैन के आध्यात्मिक रत्न डबराल बाबा अपनी तंत्र-मंत्र क्रिया शक्ति के कारण देशभर में प्रसिद्ध थे। इतना ही नहीं उनके विदेशों में भी भक्त हैं। वे कालभैरव मंदिर के समीप स्थित विक्रांत भैरव में अधिक से अधिक समय व्यतीत करते थे और लोक कल्याणार्थ तप-साधना किया करते थे। शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा के निधन का समाचार सुन शोक छा गया।

तंत्र जगत के महान साधक
परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने बताया कि तंत्र की विशिस्ट भूमि उज्जैन में जन्में डबराल बाबा विक्रांत भैरव के परम उपासक एवं तंत्र जगत के महान साधक थे। बाबा का देवलोकगमन हो गया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

विक्रांत भैरव पर ही होगी अंत्येष्टि
्रविक्रांत भैरव के अनन्य भक्त रहे बाबा डबराल को विक्रांत भैरव के समीप स्थित श्मशान में ही पंच तत्व में विलीन किया जाएगा। गुरुवार को दोपहर 1 बजे ऋषिनगर एफ-10 निवास से उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी।

25 अगस्त को जन्मे थे बाबा
डबराल बाबा का जन्म 25 अगस्त 1932 को हुआ था। हाल ही में परिवारजन ने उनका जन्म दिन मनाया था। उस दिन उन्होंने कहा था कि मैं अब महासमाधि में लीन हो रहा हूं। उनके तीन बेटे मनमोहन, चंद्रमोहन और धीरेंद्र तथा दो बेटियां अवंतिका और तनुश्री हैं।

ये भी पढ़ें

image