उज्जैन.
शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जनरल के साथ अब वीआइपी पंचकर्म की सुविधा भी मिल रही है। इसका एक सप्ताह का पैकेज करीब सात हजार रुपए है। कुछ महीनों में ही इसका चलन इतना बढ़ गया है कि रोज सभी रूम्स फुल रहते हैं। यहां तक कि नए मरीजों को दो-तीन दिन की वेटिंग देना पड़ रही है।
आगररोड स्थित धन्वंतरि चिकित्सालय में पंचकर्म के लिए नया वेलनेस सेंटर बनाया गया है। यहां सर्वसुविधायुक्त 6 रूम हैं जिनमें पंचकर्म किया जाता है। एक ही रूम में पंचकर्म की सभी सुविधाएं मिलने व पंचकर्म प्रक्रिया का शतप्रतिशत पालन होने के कारण मरीजों को अब नया सेंटर अधिक पसंद आ रहा है। यही कारण है कि सेंटर अपनी पूरी क्षमता से चल रहा है और इसका लाभ लेने के लिए लोगों को एडवांस बुकिंग करवाना पड़ रही है। वीआइपी के अलावा अस्पताल में आम मरीजो के लिए पंचकर्म का जनरल सेंटर पहले से संचालित जहां एक दिन का शुल्क ५० से १०० रुपए ही है।
एक दिन में तीन शिफ्ट, सभी फुल
विशेषज्ञ चिकित्सक व पंचकर्म सेंटर प्रभारी मनोजसिंह बघेल ने बताया, सुबह ७ से शाम ५ बजे तक तीन शिफ्ट में पंचकर्म होता है। एक दिन में अधिकतम २० लोगों का पंचकर्म हो पाता है। फरवरी में वेलनेस सेंटर का शुभारंभ हुआ था लेकिन उपयोग अप्रैल-मई से हुआ है। तब से अब तक ७०० से अधिक पंचकर्म हो चुके हैं। इसका के्रज अब इतना बढ़ गया है कि यहां दो दिन की वेटिंग आम बात हो गई है।
डिलक्स रूम ताकि हेल्थ टूरिज्म बढ़े
पंचकर्म वेलनेस सेंटर को इस तरह तैयार किया है कि इसका उपयोग हेल्थ टूरिज्म को बढ़ाने में भी किया जा सके। मसलन यहां सभी वीआइपी सुविधा उपल्ध है। पंचकर्म रूम में एसी, स्वच्छ बेड, स्टीम बॉथ, शॉवर आदि की सुविधा है। बाहर से आने वालों के लिए यहां ठहरने के लिए अस्प्ताल में ही डिलक्स व सेमी डिलक्स रूम हैं। इनमें ऐसी, टीवी, डबल बेड, सेपरेट कीचन आदि की सुविधा दी जा रही है। हालांकि अभी यहां पंचकर्म के लिए टूरिस्ट आना शुरू नहीं हुए हैं।
्रप्रक्रिया के मान से अलग-अलग पैकेज
१.
सुखायु केंद्र में पंचकर्म
– शिरोधारा- ४५ मिनट
– पूरे शरीर की मालीश- ४५ मिनट
– पूरे शरीर मं भाप से सिकाई
– नस्य कर्म
– स्नान व्यवस्था
पैकेज- लगातार ७ दिन। एक दिन के एक हजार रुपए
2
– जानुधारा(घुटनों पर लगातार तेल धारा)- ४५ मिनट
– शिरोधारा (चंदनबला लाक्षादि तेल सहित)-४५ मिनट
पैकेज- ७ दिन के पांच हजार रुपए
3.
स्थानिक अभ्यंग (इनमें से कोई एक)
– जम्बीरी पोट्टली स्वेद (नींबू, मैथी, हल्दी, हलसुन, नारियल का कीसा, पत्र आदि)
– कुवकुटाण्ड पोट्टली स्वेद (अंडे, नींबू, मैथी, हल्दी, लहसुन, नारियल का कीसा, पात्र आदि)
– बालुका पोट्टली स्वेद (बालू, अजवायन, नमक आदि)
– पत्र पिंड स्वेद (विभिन्न प्रकार के औषधिय पत्तों से)
– नस्य (प्रतिमर्श)
पैकेज- सात दिन का ३ हजार रुपए
4.
– तेल से शिरो अभ्यंग पश्चात् शिरोलेप (तलोपोथिचिल)
– नस्य (प्रतिमर्श)
पैकेज- सात दिन के ३५०० रुपए
5.
– सर्वाग तेलधारा (संपूर्ण शरीर में तेल से धारा)
– नस्य (प्रतिमर्श)
पैकेज- सात दिन में १५ हजार रुपए
बोले शहरवासी
तीन दिन में असर महसूस हो रहा है
मुझे युरिक एसिड बढऩे व जोड़ों में दर्द की तकलीफ है। पूर्व में चिकनगुनिया भी हो चुका है। एलोपेथी उपचार नहीं करवाया। नया पंचकर्म सेंटर बनने से सुविधा अच्छी सुविधा मिल रही है। पंचकर्म करवाते हुए तीन दिन हुए हैं, उपचार का असर मेहसूस होने लगा है।
– अभिलाषा खंडेलवाल, आगगरोड
घुटनों में दर्द कम हुआ
घुटनों में दर्द की समस्या है। डॉक्टर ने पंचकर्म करवाने का कहा। सात दिन पूरे हो गए हैं। उपचार के बाद दर्द में पहले से काफी राहत है। यहां स्टाफ का व्यवहार और सर्विस भी अच्छी है।
– बीएम शर्मा, ओरापार्क कॉलोनी
इनका कहना
आयुर्वेद में पंचकर्म एक प्रभावी और उपचार प्रक्रिया है। विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार में इसका उपयोग होता है। सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए नया वेलनेस सेंटर प्रारंभ किया है। बड़ी संख्या में मरीज इसका लाभ ले रहे हैं। जिन्हें ठहरने की आवश्यकता है उनके लिए डिलक्स व सेमिडिलक्स रूम की सुविधा भी है।
– डॉ. जेपी चौरसिया, प्राचार्य धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय