
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य फिल्म देखने पर नि:शुल्क बना रहे कुंडली
उज्जैन. द कश्मीर फाइल्स देखने वालों की जन्म कुंडली नि:शुल्क बनाई जाएगी। यह बात उज्जैन के ज्योतिषाचार्य डॉ. पं. विशाल लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा मेरे निवास हरसिद्धि के पीछे विराट हनुमान स्थित कार्यालय में आकर फिल्म की आधी टिकट दिखाने पर नि:शुक्ल जन्मकुंडली बनाई जाएगी।
पंडित शुक्ल ने जनहित में यह निर्णय लिया
दरअसल राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग सिनेमागृहों देखने जाएं, ताकि वे देख सकें कि हमारे हिंदू भाईयों, कश्मीरी पंडितों के साथ आखिर वहां क्या-क्या हुआ था और उन्हें आंतकियों ने कितनी यातानाएं दी थीं। इसके लिए आम लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ज्योतिषाचार्य पंडित शुक्ल ने जनहित में यह निर्णय लिया है। उनके पास बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने के बाद आधी टिकट लेकर पहुंच रहे हैं और अपनी कुंडली नि:शुक्ल बनवा रहे हैं। पंडित शुक्ल ने आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे इस फिल्म को अवश्य परिवार के साथ देखने जाएं तथा उनके पास टिकट लेकर आएं और कुंडली नि:शुल्क बनवाएं।
जागा देशप्रेम: द कश्मीर फाइल्स को देखने का चढ़ा जोश
इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ एक ही नाम गूंज रहा है, वह है 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनाई फिल्म द कश्मीर फाइल का। इसको देखने के बाद युवाओं में देशप्रेम का जज्बा देखते ही बन रहा है। सिनेमाघरों में वंदे मातरम और भारतमाता की जय...का उद्घोष सुनाई दे रहा है। देशभर में इस फिल्म ने करोड़ों का बजट तो हासिल किया ही है, लोगों की भावनाओं को भी अपने साथ जोड़ा है। शहर में भी कई युवा संगठन, समाजों में इसे लेकर काफी जोश है।
फिल्म देखकर सिंधी समाज को याद आया अपना दर्द
कश्मीरी हिंदुओं पर हुए जघन्य अत्याचार हजारों लोगों के नरसंहार व 5 लाख कश्मीरी पंडितों के पलायन की हकीकत से सभी को अवगत कराने के लिए सिंधी समाज उज्जैन द्वारा सभी समाजजनों को फिल्म के 5 स्पेशल शो नि:शुल्क रूप से दिखाने के साथ ही स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी संतोष लालवानी व महेश परयानी ने बताया कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखकर सभी समाजजनों को सिंध की जमीन को छोड़कर हिंदुस्तान में बसने के पलायन का त्याग व दर्द याद आ गया। फिल्म के दौरान कश्मीरी पंडितों का नरसंहार देख सभी के आंसू छलक उठे और पूरा सिनेमाघर वंदे मातरम और भारत माता की जय से गूंज उठा।
सभी पंचायतों के प्रमुख उपस्थित रहे
इस दौरान सिंधी समाज की सभी पंचायतों के प्रमुखजन उपस्थित रहे। आयोजन को सभी वरिष्ठों ने सराहा और इसकी प्रशंसा की। इस दौरान युवा समाजसेवी गोपाल बलवानी, जितेंद्र कृपलानी, किशोर मुलानी, नरेश धनवानी, कमल सहलानी, विनोद मुलानी, उमेश दादलानी, लोकेश आडवानी, लालू नागवानी, ललित थावानी, दीपेश लालवानी, गोविंदा तोरानी, जीतू सेठिया, मनोज रोचवानी, कपिल बाशानि, विशाल चंदनानी, पुरषोत्तम दादलानी, मिलिंद कृपलानी, अशोक राजवानी, प्रकाश भागचंदानी के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
सीए ब्रांच मैंबर्स ने भी देखी फिल्म
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उज्जैन ब्रांच सीए मेंबर्स एवं उनके परिवार के लिए होली मिलन के उपलक्ष्य पीवीआर में द कश्मीर फाइल्स का एक्सक्लूसिव शो दिखाया गया, जिसमें 125 से अधिक लोगों ने मूवी देखी। पूरा ऑडिटोरियम बुक किया गया था। राशी जैन, संजय अग्रवाल, अकृत जैन, भावेश नेरकर, आहूजा एवं शरद जैन द्वारा गुलाल लगाकर सबका स्वागत किया गया। जानकारी हसन चौबारावाला ने दी।
Published on:
17 Mar 2022 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
