19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में यह क्या…आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से करवा दिए ऐसा काम

कांग्रेस ने विरोध जताया, निगम के आदेश पर ३०० आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रांड होटल में जुटी

less than 1 minute read
Google source verification
What is this in Ujjain... Anganwadi workers got such work done.

शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम में लगने वाली मिट्टी के दीपों को पानी में धुलवाने के लिए निगम की ओर से आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका की डॅयूटी लगा दी गई।

उज्जैन। शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम में लगने वाली मिट्टी के दीपों को पानी में धुलवाने के लिए निगम की ओर से आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका की डॅयूटी लगा दी गई। निगम के इस आदेश का कांग्रेस ने विरोध किया है। निगम नेता प्रतिपक्ष रविराय ने बताया कि शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के तहत लगभग 3 करोड़ से अधिक के टेंडर किए है। इसमें अधिकतर कार्य समाज सेवी संस्था और नगर निगम के कर्मचारी अधिकारियों के माध्यम से किया जा रहा है। बावजूद इसके निगम ने एक आदेश जारी कर 300 आंगनबाड़ी और सहायिका को ठेकेदार द्वारा दिए जा रहे दियो की धुलाई का कार्य सौंपा गया। जबकि यह कार्य मजदूरों से कराया जा सकता था। इन कार्यकर्ताओं से तीन दिन तक दीपक धुलवाए जाएंगे। राय ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से दीप धुलवाने का कार्य को उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है।

600 नगर रक्षा समितियों को दिया प्रशिक्षण

महाशिवरात्रि पर्व पर डॅयूटी देने वाले ग्राम तथा नगर रक्षा समिति के ६०० सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। एसपी सत्येंद्र कुमार ने सदस्यों से कहा सभी नगर एवम ग्राम रक्षा समिति के सदस्य निर्धारित नियमानुसार ड्रेस कोड (जैसे सीटी,टोपी, जैकेट) पहने, ड्यूटी के परिचय पत्र आवश्यक रूप से पहने व श्रद्धालु से अच्छा व मर्यादित व्यवहार करें। सदस्यों को बताया गयाकि उनकी ड्यूटी पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ लगाई जाएगी।