17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में मजदूर की यह कैसी मौत…

ग्राम घोंसला में सुबह हुई अजीब घटना, मौके पर ही मौत

less than 1 minute read
Google source verification
मजदूर शौच करने गया था इसी दौरान एक डंपर ने उसके ऊपर मूरम डाल दी

ग्राम घोंसला में एक मजदूर की अजीब परिस्थतियों में मौत हो गई।

उज्जैन। ग्राम घोंसला में एक मजदूर की अजीब परिस्थतियों में मौत हो गई। मजदूर शौच करने गया था इसी दौरान एक डंपर ने उसके ऊपर मूरम डाल दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा है या जानबूझकर हत्या की गई है।
मूरम में दबने से मजदूर गोवर्धन बागरी की मौत हुई है। राघवी थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय ने बताया, घोंसला में कब्रिस्तान के पास डोम निर्माण कार्य हो रहा है। मजदूर गोवर्धन बागरी यहीं का काम कर रहा था। सोमवार सुबह उसपर मूरम से भरा डंपर उड़ेलने से उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के समय मौजूद मुकेश ने बताया, वह और उसका जीजा गोवर्धन सुबह शौच करने गए थे। तभी अचानक मुरम से भरा डंपर आया है और चालक ने बिना देखे खाली कर दिया। इससे जीजा गोवर्धन मूरम में दब गया । बाद में बाद में मजदूर और ग्रामीणों ने मूरम हटाकर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। राघवी पुलिस ने ड्राइवर पर धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर डपंर को जब्त किया है। वहीं पुलिस अब घटना को लेकर जांच कर रही है कि मजदूर की मौत हादसा है या फिर हत्या तो नहीं की गई।