उज्जैन. शरारती कॉलेज गल्र्स जब बॉयज होस्टल पहुंची, तो परिसर सुनसान था। उन्होंने परिसर के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी की। फिर कुछ देर बाहर घूमती रहीं और बाद में अंदर आ गईं। थोड़ी देर यहां-वहां चहल-कदमी की और होस्टल के गेट से अंदर आने लगीं। वहां रखी बैंच पर एक लड़की बैठ गई, जबकि दूसरी बाहर टहलती रही। आखिर ये क्यों यहां आई थीं, यह किसी को नहीं पता। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में जब लड़कों ने फुटेज देखे तो पसीने छूट गए। उनका कहना है कि यह हमें फंसाने की कोई साजिश हो सकती है।