
action,encroachment,Municipal Corporation,Madhav College Ujjain,
उज्जैन. गुमटियों के अतिक्रमण से संकरी हुई सड़क को मूल स्वरूप में लाने के लिए नगर निगम रिमूवल गैंग ने गुरुवार को देवासगेट क्षेत्र में कार्रवाई की। मालीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर माधव कॉलेज की दीवार से सटकर दर्जनभर से अधिक अवैध गुमटियां लग गई थीं। पत्रिका ने ७ दिसंबर को इस अतिक्रमण पर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया था की ५० फीट की सड़क अतिक्रमण से ३० फीट भी नहीं बचती। इसी के चलते निगम ने इस क्षेत्र में ये कार्रवाई की।
देवासगेट क्षेत्र में कॉलेज दीवार के पास नाली के ऊपर पहले इक्का-दुक्का गुमटियां थी, लेकिन इस सीमा का फायदा उठाकर लोगों ने दर्जनभर से ज्यादा गुमटियां रखकर स्टेट बैंक एटीएम तक जगह घेर ली। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद निगम अमले ने इस क्षेत्र में कार्रवाई कराई। दो दिन गुमटी वालों को अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन नहीं मानने पर गुरुवार को गैंग ने जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया।
अब किया तो सामान सहित होगी जब्ती
गैंग प्रभारी तौफिक खान के अनुसार सभी को हिदायत दी गई है कि यदि अब अतिक्रमण किया तो सामान सहित गुमटी जब्ती में ले ली जाएगी। वहीं आसपास ठेला लगाने वालों को समझाइश दी गई है कि वे रोड पर ठेले खड़े नहीं करें। अन्यथा उन पर भी कार्रवाई होगी।
हाट बाजार में गंदगी मिलने पर काटे चालान
उज्जैन. शहर के हर कौने को साफ बनाने के जतन में गुरुवार रात ८ बजे निगम अमले ने हरिफाटक ब्रिज के नीचे लगने वाले हाट बाजार का दौरा किया। यहां सब्जी व फल विक्रेताओं ने आसपास गंदगी व कचरा फैला रखा था इस पर महापौर ने उनसें कहा कि आप दुकानों में डस्टबिन रखें। अधिक गंदगी करने वालों पर टीम ने जुर्माना भी किया।
स्वास्थ्य अधिकारी बीएस मेहते, सहा. आयुक्त सुबोध जैन ने मौके पर ही दुकानदारों के चालान बनाए और कहा कि अगले दिनों में जहां भी दुकान लगाएं डस्टबिन रखें और कचरा तय स्थान पर फेंके। कुछ दिन पहले निगम अमले ने दुकानवालों को यह समझाइश दी थी, लेकिन इन पर कोई असर नहीं हुआ, लिहाजा अधिकारी पहुंचे ओर डपटा।
Published on:
22 Dec 2017 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
