19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंच टाइम के बाद मरीजों को क्यों करना पड़ा डॉक्टर्स का इंतजार

शाजापुर. आधा घंटा लेट पहुंच रहे चिकित्सक

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

आधा घंटा लेट पहुंच रहे चिकित्सक

शाजापुर. करीब डेढ़ माह पहले जिला अस्पतालों में डॉक्टरों के आने जाने का समय परिवर्तन हुआ था। जिसके बाद चिकित्सकों का लंच टाइम दोपहर डेढ़ से २.१५ बजे किया गया। इसके बाद चिकित्सक को शाम ४ बजे तक अपनी सेवाएं देते हैं, लेकिन लंच टाइम में घर जाने वाले अधिकतर चिकित्सक आधा घंटा तक लेट पहुंच रहे हैं। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को लंबे समय तक चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ रहा है।
शनिवार को जिला अस्पताल का यही हाल रहा। चिकित्सक लंच के लिए तो समय पर गए लेकिन ज्यादातर चिकित्सक दोपहर २.४५ के बाद ही पहुंचे। इस दौरान चिकित्सकों की कुर्सी खाली रही और मरीज चिकित्सकों का इंतजार करते देखे गए। बता दें कि लंच समय पर कुछ डॉक्टर प्रायवेट प्रैक्टिस करते हैं। जिससे वे हर समय लंच के बाद लेट पहुंचते हैं। जिला अस्पताल के समीप लंच समय में चिकित्सकों को पे्रक्टिस करते देखा जा सकता है। मामले में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एसडी जायसवाल ने कहा कि मैं मीटिंग में बाहर गया था, अगर चिकित्सक लंच समय में देरी से आते हैं तो उन्हें समय पर बुलाया जाएगा। कल से ही इस पर अमल कराया जाएगा। बता दें कि शनिवार को ओपीडी में ५५९ मरीज पहुंचे। जिनमें १८४ पुरूष, २४९ महिलाएं, १०६ बच्चे और २० बुजुर्ग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image