17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीआई ने आखिर सीएमओ से क्यों कहां ये कुत्ते पकड़ ले जाओ

आवारा कुत्तों को लेकर महिदपुर नगर पालिका और उन्हेल नगर परिषद आमने-सामने हो गए हैं। महिदपुर नपा ने ट्रैक्टर में भरकर ५७ कुत्ते उन्हेल-उज्जैन रोड के श्मशान घाट के समीप छोड़े थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Why did TI get this dog from CMO

आवारा कुत्तों को लेकर महिदपुर नगर पालिका और उन्हेल नगर परिषद आमने-सामने हो गए हैं। महिदपुर नपा ने ट्रैक्टर में भरकर ५७ कुत्ते उन्हेल-उज्जैन रोड के श्मशान घाट के समीप छोड़े थे।

उन्हेल. आवारा कुत्तों को लेकर महिदपुर नगर पालिका और उन्हेल नगर परिषद आमने-सामने हो गए हैं। महिदपुर नपा ने ट्रैक्टर में भरकर ५७ कुत्ते उन्हेल-उज्जैन रोड के श्मशान घाट के समीप छोड़े थे। इसकी जानकारी लगने पर नगर परिषद अध्यक्ष छाया पाटनी ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी नीलेश रघुवंशी को पुलिस में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे। इसी पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने बुधवार शाम को दस्तावेज सहित पुलिस में आवेदन दिया था। इस पर टीआइ विपिन बाथम ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी व नगर परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया है की महिदपुर अधिकारी को उन्हेल तलब किया है। कुत्ते को लेकर निराकरण कर दिया जाएगा। महिदपुर सीएमओ प्रभुलाल पाटीदार से बात की है। उनके दरोगा का दल उन्हेल आकर छोड़े गए आवारा कुत्ते पकड़ कर ले जाएंगे। समय सीमा में महिदपुर नपा कार्रवाई नहीं करती है तो महिदपुर सीएमओ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर दी जाएगी। कुत्तों को छोड़े जाने के बाद नगर में कुत्तों की भरमार हो गई है।
नगर परिषद प्रशासन से लिखित शिकायत दस्तावेज सहित मिली है महिदपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को उन्हेल तलब किया है वह कार्रवाई नहीं करते हैं तो एफआइआर दर्ज की जाएगी।
विपिन बाथम, टीआइ, उन्हेल
जागरुकता का संदेश देने के लिए पुलिस ने निकाली वाहन रैली
नागदा. अयोध्या फैसले को लेकर सर्तक हुए पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को मंडी थाने से वाहन रैली निकाली। रैली में शामिल पुलिस जवानों ने हेलमेट पहनकर बाइक से रैली निकाली। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी। रैली दोपहर 2 बजे पुलिस थाना परिसर से शुरू हुई। इसके बाद प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे। रैली थाने पहुंचकर समाप्त हुई। एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी मनोज रत्नाकर, एसडीएम आरपी वर्मा, नायब तहसीलदार सलोनी पटवा, थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।