एक आयोजन में इतने अधिक लोगों के वाई-फाई के उपयोग को विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। संस्था गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड ने सिंहस्थ मेला प्रशासन को 'मोस्ट पीपल यूजिंग पब्लिक वाई-फाई ड्यूरिंग एन इवेंटÓ के खिताब से नवाजा है। सोमवार को अवार्ड संभागायुक्त ने उपमेला अधिकारी एसएस रावत व आईटी टीम के मनीष विजयवर्गीय, दीपक वर्मा, बिंदु डोडिया, बलराम खरोल को दिया। कलेक्टर संकेत भोंडवे, जिपं सीईओ रुचिका चौहान, एडीएम अवधेश शर्मा भी मौजूद थे।