16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ में वाई-फाई ने बनाया विश्व रिकॉर्ड,  गोल्डन बुक में नाम दर्ज

नई पहल के कारण उज्जैन के खाते में एक और विश्व रिकॉर्ड आ गया है। एक आयोजन में सर्वाधिक लोगों के वाई-फाई उपयोग करने पर उज्जैन का नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Sep 27, 2016

Wi-Fi built world record in Kumbha, enter the name

Wi-Fi built world record in Kumbha, enter the name of Golden Book

उज्जैन. नई पहल के कारण उज्जैन के खाते में एक और विश्व रिकॉर्ड आ गया है। एक आयोजन में सर्वाधिक लोगों के वाई-फाई उपयोग करने पर उज्जैन का नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। रिकॉर्ड के अनुसार सिंहस्थ में 15 लाख 46 हजार 440 लोगों ने नि:शुल्क वाईफाई का उपयोग किया।

सिंहस्थ को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से
सिंहस्थ को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से संभागायुक्त डॉ. रवींद्र पस्तोर व तत्कालीन मेला अधिकारी अविनाश लवानिया के निर्देश पर नि:शुल्क वाईफाई सुविधा देने की योजना तैयार की गई थी। इसके लिए तीन हजार हेक्टेयर के मेला क्षेत्र में 52 स्थानों पर हॉट-पॉट लगाए गए। मेला अवधि के दौरान उज्जैन सहित देश-विदेश से आए 15 लाख 46 हजार 440 लोगों ने वाई-फाई का उपयोग किया।


वाई-फाई के उपयोग को विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया
एक आयोजन में इतने अधिक लोगों के वाई-फाई के उपयोग को विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। संस्था गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड ने सिंहस्थ मेला प्रशासन को 'मोस्ट पीपल यूजिंग पब्लिक वाई-फाई ड्यूरिंग एन इवेंटÓ के खिताब से नवाजा है। सोमवार को अवार्ड संभागायुक्त ने उपमेला अधिकारी एसएस रावत व आईटी टीम के मनीष विजयवर्गीय, दीपक वर्मा, बिंदु डोडिया, बलराम खरोल को दिया। कलेक्टर संकेत भोंडवे, जिपं सीईओ रुचिका चौहान, एडीएम अवधेश शर्मा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image