महोत्सव समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मंूदड़ा व मुख्य संयोजक वीरेन्द्र गट्टानी ने बताया कि शनिवार को महोत्सव के दूसरे दिन दोपहर 1 बजे से अंग्रेजी लेखन, रुपए से गुलदस्ता बनाना, कविता परिचय एवं अपना हुनर बताओ, एक मिनट, क्विज टाइम, लोकगीत पर युगल नृत्य और शाम 4.30 बजे चाकलेट से आकृति बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।