22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीती शिक्षा… अब भविष्य की डगर पर पीछे नहीं रहेगी शैलजा

पत्रिका बना आवाज, माशिमं ने 6 तक लिंक खोलते हुए बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित प्रदेशभर के बच्चों को राहत

2 min read
Google source verification
Won education... now Shailja will not be left behind on the path of fu

पत्रिका बना आवाज, माशिमं ने 6 तक लिंक खोलते हुए बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित प्रदेशभर के बच्चों को राहत

नागदा. आखिरकार शिक्षा की जीत हुई। फीस के अभाव में बोर्ड परीक्षा फॉर्म जमा करने से वंचित छात्रा शैलजा सोनी को न्याय मिल ही गया। अभिभावक जनकल्याण संघ ने छात्रा की समस्या को सरकार के कानों तक पहुंचाई, पत्रिका आवाज बना तो सरकार को भी ध्यान देना ही पड़ा।
नागदा की छात्रा शैलजा जैसे प्रदेशभर के न जाने कितने छात्र-छात्राएं होंगे जिनके माता-पिता किसी न किसी कारणवश अपने बच्चों की समय पर फीस जमा नहीं कर पाएं। जिसका खामियाजा उनके बच्चों को परीक्षा फॉर्म से वंचित रहकर चुकाना पड़ा। सरकार ने शैलजा सहित उन सभी बच्चों को राहत देते हुए परीक्षा लिंक पुन: ओपन की है। शुक्रवार दोपहर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 6 फरवरी तक 10 हजार 900 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म जमा करने के आदेश जारी किए है। लिंक ओपन होते ही छात्रा ने स्कूल पहुंचकर अपना परीक्षा फॉर्म जमा किया। क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने छात्रा को गोद लेकर 10 हजार 900 रुपए का चेक स्कूल में जमा किया। अब छात्रा भविष्य की डगर पर पीछे नहीं रहेगी। संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने परीक्षा फॉर्म के लिए लिंक पहली बार ओपन की है।
अभिभावक जनकल्याण संघ ने एसडीएम से लेकर सीएम तक को किया था मेल
एबीएच की कक्षा 10वीं की छात्रा शैलजा सोनी का फीस के अभाव में परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किया गया था। जिसकी शिकायत 28 जनवरी को पिता योगेश सोनी ने की थी। इसके बाद 29 जनवरी को मामला अभिभावक जनकल्याण संघ के पास गया था। संघ की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष अभिभाषक शैलेंद्रसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पटेल ने स्थानीय, जिला अधिकारियों से लेकर सीएम, शिक्षा मंत्री तक को मेल कर इसकी शिकायत की थी। इसके अलावा ट्विट के माध्यम से भी छात्रा की समस्या से सरकार का ध्यान आकर्षित किया। शिकायत पर सरकार ने संज्ञान लिया। गुरुवार को भोपाल में हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल की बैठक में बोर्ड परीक्षा की लिंक दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को माशिमं ने 6 फरवरी तक लिंक खोलते हुए परीक्षा फॉर्म जमा करने से वंचित 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी।
धन्यवाद मामा, धन्यवाद पत्रिका
परीक्षा फॉर्म जमा करने के बाद छात्रा शैलजा ने पत्रिका से चर्चा की। उन्होंने सीएम शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया। कहा- थैंक यू मामा...आपने आपनी भांजियों की सुनी और लिंक ओपन की। मेरा वादा है आपसे...जी-तोड़ मेहनत करुंगी और अच्छे अंक लाकर प्रदेश का नाम रोशन करुंगी। छात्रा के पिता योगेश सोनी ने पत्रिका व अभिभावक जन कल्याण मंच का आभार व्यक्त किया। कहा- पत्रिका जैसे मीडिया समूह व अभिभावक जन कल्याण मंच जैसी संस्थाएं छात्रहित में काम कर रही है तो कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। वहीं अभिभावक जनकल्याण मंच संघ के अध्यक्ष अभिभाषक शैलेंद्रसिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया है कि उनके हितों की लड़ाई के लिए संघ हमेशा तत्पर है।