31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल लोक जाएं तो जरूर ध्यान रखें ये 3 बात, जानिये क्या मिलेगी यहां सुविधा

महाकाल लोक में जानेवाले श्रद्धालु इन तीन बातों का ध्यान रखें, अन्यथा आप पर भी कार्रवाई हो सकती है।

3 min read
Google source verification
mahakallok.jpg

उज्जैन. महाकाल लोक आम और खास सभी के लिए खोल दिया गया है, लोकार्पण के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं की सैलाब उमडऩे लगा, आपको ये जानकार खुशी होगी कि महाकाल लोक में आपको सुबह 6 बजे से लेकर रात 08.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा, यानी आप दिन में किसी भी समय पहुंच जाएं, तो आप महाकाल लोक से होते हुए महाकाल मंदिर पहुंच सकते हैं।

ये तीन बातेंं जरूर रखें ध्यान
महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालुओं को कुछ विशेष बातों का ध्यान भी रखना होगा, ताकि महाकाल लोक की आभा बनी रहे, इसके लिए कुछ चीजों पर खास तौर पर प्रतिबंध लगाया गया है। आप महाकाल लोक जाएं तो गुटखा, खैनी, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट लेकर नहीं जाएं। इसके अलावा मंदिर और कॉरिडोर में कचरा फेंकना और थूंकना बिल्कुल मना है, तीसरा महाकाल लोक में स्थित मूर्तियों पर चढऩा और उनको छूकर नहीं देखना है, ये तीन बातें ध्यान रखने से महाकाल लोक की सुंदरता हमेशा बनी रहेगी, अगर आप इन तीन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आप पर कार्रवाई भी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार महाकाल लोक में 90 सुरक्षा गार्ड और 70 हाउसकीपिंग स्टाफ हमेशा तैनात रहेगा, वहीं 21 ई-कार्ट वाहन चलेंगे, जिससे बच्चे, बड़े दिव्यांग सभी को सुविधा मिलेगी। देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इसलिए टोल फ्री नंबर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए जाएंगे।

जानिए कॉरिडोर में कब मिलेगा प्रवेश
-सुबह 6 से प्रवेश तथा रात 8.30 बजे बाद लाइटें बंद होने लगेंगी। 10 बजे प्रवेश बंद हो जाएगा।
-जल्द यहां समय सारणी बोर्ड लगाया जाएगा, ताकि समय को लेकर कोई भ्रम न हो।
-लगातार अनाउंमेंट, हेल्प सेंटर, 80 से 90 सुरक्षा गार्ड, 70 हाउसकीङ्क्षपग हमेशा तैनात रहेंगे।
-मुख्य द्वार, सप्तऋषि, दर्शन के लिए अंदर, निर्गम, जहां लोगों के रुकने के स्थान हैं, वहां सिक्योरिटी तैनात रहेगी।
-ई कार्ट वाहन आम जनता के लिए नहीं, ये स्पेशल सर्विस है। दिव्यांग, बुजुर्गों के लिए चलाए जाएंगे। युवाओं को पैदल जाना होगा। स्मार्ट सिटी से 21 ई-कार्ट प्रबंध समिति को प्राप्त हो गए हैं, गुरुवार से सभी चलने लगेंगे।
-250 और 1500 की रसीदें फिलहाल 4-5 नंबर गेट से ही मिलेंगी। इसके लिए इधर कॉरिडोर तरफ नहीं आना है।

-आने वाले दिनों में पूरे शहर में विज्ञापन प्रसारित होंगे, बस स्टैंड, होटल आदि सार्वजनिक स्थानों पर सूचना चस्पा रहेंगी। जल्द ही टोल-फ्री नंबर भी जारी होंगे, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी।

पहले दिन 25 हजार ने किए दर्शन
पहले ही दिन लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने कॉरिडोर में प्रवेश कर बाबा के दर्शन किए। प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं के चेहरे दमक उठे, आंखों के सामने शिव महापुराण में वर्णित कथाओं पर आधारित दिव्य प्रतिमाएं, म्यूरल्स, खुला-खुला वातावरण नजर आया। स्वच्छंद घूमते लोग कभी सेल्फी लेते, तो कभी प्रतिमाओं की जानकारी लेने की जिज्ञासा में बार कोड स्कैन करते दिखाई दिए। जब उनसे दर्शन व्यवस्था के बारे में पूछा गया, तो कहा, कोई बात नहीं, बाबा महाकाल के लिए तीखी धूप में चलना भी मंजूर है, वे हंसे और आगे चल दिए।