27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटा भाई और उसका दोस्त करते रहे बलात्कार, नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म

मानवता शर्मसार... लगातार बलात्कार से नाबालिग के गर्भवती होने पर पिता ने भी छुपाया मामला, पुलिस से कहा- लड़की की हो चुकी शादी, गुमसुम किशोरी की एक ही चिंता, अब अकेले कैसे करूंगी बच्चे की देखभाल?

2 min read
Google source verification
छोटा भाई और उसका दोस्त करते रहे बलात्कार, नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म

छोटा भाई और उसका दोस्त करते रहे बलात्कार, नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म

उज्जैन. मानवता और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला उज्जैन में सामने आया। चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से छोटा भाई और उसका दोस्त बहला-फुसलाकर बलात्कार करते रहे। इसके चलते नाबालिग गर्भवती हो गई। नाबालिग पर दु:खों का पहाड़ ही टूट पड़ा। उसने एक बच्चे को जन्म भी दे दिया।
रिश्तों का ताना-बाना तोड़ने के इस मामले का खुलासा भी नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान हुआ। यहां पिता भी लोक-लाज से मामले को दबाता रहा। वह बोला बेटी की कोटा में शादी हो चुकी है। डिलीवरी के लिए उज्जैन लाए हैं। पुलिस ने नाबालिग के बयान के बाद आरोपी छोटे भाई और उसके दोस्त आसिफ पर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया। आसिफ को जेल भेज दिया गया वहीं नाबालिग किशोरी का उसके बच्चे के साथ इलाज कराया जा रहा है। दोनों को बाल संरक्षण गृह भेजने की बात कही जा रही है।
झूठ बोलते रहे पिता और भाई
चिमनगंज टीआइ जितेन्द्र भास्कर ने बताया, नाबालिग पिता और छोटे भाई के साथ रहती थी। उसके पिता मजदूर हैं और मां की मौत हो चुकी है। २८ अगस्त को जानकारी लगी कि नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है तो पुलिस जांच करने पहुंची। नाबालिग के पिता और छोटे भाई ने उसे विवाहित बताया। साथ ही पहली डिलीवरी के लिए ससुराल से लाकर यहां अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी दी। इधर, पुलिस को हिन्दू वादी संगठन ने बलात्कार की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए तो शर्मनाक हकीकत सामने आई। नाबालिग पुलिस से बोली, उसके साथ छोटा भाई और उसका दोस्त आसिफ बलात्कार करते थे। पिछले दिनों गर्भवती हुई तो पिता को इसके बारे में पता चला। उनसे दोनों की शिकायत की लेकिन लोक लाज के चलते उन्होंने मामला दबाने की बात कही।
गुमसुम नाबालिग को बच्चे की चिंता
पढ़ने-लिखने की उम्र में नाबालिग पर नाजायज बच्चे का भार सिर पर आ गया। इस खुलासे के बाद से किशोरी गुमसुम रह रही है। वह बार-बार अपने बच्चे को लेकर ही चिंता जाहिर करती है कि इसका क्या होगा। कैसे इसका पालन-पोषण करूंगी। कैसे अकेले देखभाल कर सकूंगी। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।