
crime,Ujjain,youth,Murderd,illegal relations,
उज्जैन. शनिवार को पुलिस ने पिछले दिनों शहर में हुए दो सनसनीखेज और चर्चित हत्याकांड के खुलासे किए । १४ मई को तराना बायपास के गांव बदरखा बेरसिया से १८ वर्षीय युवक का पत्थरों से सिर कुचला शव मिला। १८ मई की सुबह उदयन मार्ग के वाघेश्वरीधाम के मकान से ३६ वर्षीय महिला का अधजला शव मिला। दोनों ही हत्याकांड अवैध संबंधों के चलते हुए। युवक की हत्या एक महिला मित्र से दो युवकों की दोस्ती के चलते उसके ही मित्र ने दो लड़कों के साथ मिलकर कर दी, जिसमें एक नाबालिग है। जबकि महिला की हत्या प्रेमी के अलावा संबंध रखने वाले दूसरे पुरुष मित्र ने की है। पुलिस ने दोनांे ही मामलों में कुल ४ आरोपियों को हिरासत में लेकर इनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
केस .१
महिला को अपने साथ रखना चाहता था आरोपी
शुक्रवार सुबह ८.३० बजे पटेल नगर निवासी लक्ष्मीनारायण पमनानी के वाघेश्वरी धाम स्थित मकान में आग लग गई। मकान उन्होंंने चार माह पूर्व ही पानबिहार के शंकरपुर जागीर के दिलीप शर्मा और दीपा को किराए पर दिया था। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो महिला का अधजला शव मिला। इसके बाद से ही पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लग गई। एफएसएल टीम की प्रभारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने अहम सुराग जुटाकर पुलिस को दिए, जिनके आधार पर पुलिस ने २४ घंटे में ही आरोपी धर्मेंद्र पिता चतरसिंह गेहलोत निवासी चंदेसरी देवास रोड हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ कर राज उगल दिया। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि महिला के साथ रहने वाले दिलीप शर्मा ने ही उसकी दोस्ती कराई थी, जिससे पिछले ढाई साल से संबंध थे। धर्मेंद्र महिला को अपने साथ रखना चाहता था, गुरुवार रात को भी धर्मेंद्र महिला के घर पहुंचा था और उसे साथ चलने को कहा था। महिला ने उसे घर से भगा दिया। इसके बाद शुक्रवार सुबह धर्मेंद्र ने घर पहुंच कर वारदात को अंजाम दिया।
कांंग्रेस नेता को छोड़ा
महिला पिछले ८ सल से जलालखेड़ी में रहने वाले पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी दिलीप शर्मा के साथ रह ही थी। दिलीप कांग्रेस पार्टी से ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है। इसके बाद भी महिला ने धर्मेन्द्र से संबंध स्थापित कर लिए, जबकि धर्मेंद्र भी शादी शुदा है, जिसको ६ माह पूर्व ही बच्चा हुआ है। इस हत्याकांड में पुलिस का शक मृतका के प्रेमी दिलीप शर्मा पर था जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। बाद में उसे छोड़ दिया।
केस २..
महिला से अवैध संबंध के चलते दोस्त की हत्य
सोमवार को तराना-कानीपुरा बायपास के गांव बदरखा बेरसिया में बापू नगर के अभि उर्फ अभिषेक पिता कैलाश मालवीय की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके मित्र और हत्याकांड के मास्टर माइंड राहुल बर्रा (२२) पिता राजेश माली, तेजस उर्फ जटा पिता बाबूलाल विश्वकर्मा व १७ वर्षीय नाबालिग तीनों निवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज और चर्चित हत्याकाण्ड में ५ दिन की तफ्तीश के बाद यह खुलासा किया। यह हत्याकाण्ड भी एक महिला मित्र से अवैध संबंधों के चलते अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक अभिषेक और आरोपी राहुल की क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला से दोस्ती थी। महिला इसके पूर्व राहुल की भी दोस्त रह चुकी है। पिछले दिनों अभिषेक और महिला में संबंध बन गए थे, जिसको लेकर राहुल नाराज था। इसी के चलते उसने अपने साथी जटा और नाबालिग का सहारा लिया, जिन्हें हत्या के लिए उकसाया और बाद में जमानत और प्रकरण लडऩे की जवाबदारी लेते हुए हत्याकांड में शामिल कर लिया। सुनियोजित हत्याकांड के लिए नाबालिग और जटा अभिषेक को फाजलपुरा में रहने वाली उसकी मुंहबोली फूफी के घर से एक्टिवा पर बैठाकर ले गया और बदरखा बेरसिया रोड पर ले जाते समय रास्ते में पीछे बैठे जटा ने गमछे से अभिषेक का गला दबा दिया। बाद में नाबालिग और जटा उसके सिर को पत्थर से कुचल कर भाग निकले।
पड़ोसियों ने दिया सुराग
महिला की हत्या के मामले में पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया कि महिला के घर आसपास के कईं लोगों का आना जाना था। पिछले दिनों चंदेसरा का एक युवक भी आता था। इस आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी, जिसमें जल्द ही सफलता मिल गई।
एसपी ने टीम को दिया इनाम
महिला की अधजले शव मामले में पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से महज २४ घंटे में ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके लिए एसपी ने साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे, एफएसएल प्रभारी डॉ. प्रीति गायकवाड़, उनि गगन बादल, उनि बल्लूसिंह मण्डलोई, नितिन उईके, संजय राजपूत, अंकुर चौबे, प्रआर मानसिंह, प्रवीणसिंह, संतोष राव, आर प्रेम समरवाल, कन्हैया मालवीय, कन्हैया शर्मा, महेश जाट, सोमेन्द्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, राहुल पंवार, जितेन्द्र पाटीदार, राजपाल यादव , सुनील बघेल को रिवॉर्ड दिया है।
Published on:
20 May 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
