26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त समझ रहे थे डांस स्टेप और युवक की उखड़ रही थीं सांसें

दोस्त की शादी में डांस करते वक्त 23 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, मौत

2 min read
Google source verification
ujjiain_death.jpg

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 23 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक अपने दोस्त की शादी में डांस कर रहा था तभी अचानक वो गिरा और जब तक दोस्त उसे पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की खबर सुनकर शादी में आए सभी मेहमानों सन्न रह गए और सन्नाटा पसर गया।

नाचते-नाचते आ गई मौत
मृतक युवक का नाम पंकज सिंह है जो सिलारखेड़ी के नरवर गांव का रहने वाला था। शराब कंपनी में काम करने वाला पंकज उज्जैन में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आया था। बारात निकल रही थी और बाकी लोगों के साथ पंकज भी बैंड की धुन पर डांस कर रहा था। डांस करते-करते पंकज अचानक गिर गया, साथ में डांस कर रहे दूसरे दोस्तों को लगा कि शायद पंकज को चक्कर आया है। उन्होंने तुरंत पंकज के चेहरे पर पानी के छींटे मारे लेकिन कोई हलचल न होने और कुछ देर तक पंकज के होश में न आने पर दूसरे साथी पंकज को उठाकर पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक आने से पंकज की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की मौत की खबर सुन बॉयफ्रेंड ने भी दुनिया को कहा अलविदा, जानिए पूरा मामला

शादी में छाया सन्नाटा
पंकज की मौत की खबर लगते ही शादी में सन्नाटा छा गया। शादी में शामिल होने आए मेहमान सन्न रह गए। किसी को भी घटना पर विश्वास नहीं हो रहा था कि जो युवक कुछ देर तक बैंड के आगे खुशी-खुशी नाच रहा था वो हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुका है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के बयान भी लिए हैं और मामले की जांच में जुट गई है।

देखें वीडियो- भोपाल-इंदौर में लागू हुआ पुलिस कमिश्नर सिस्टम