30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग

उज्जैन-बडनग़र मार्ग पर खरसौदखुर्द के समीप की घटना, फायर बिग्रेड भी काबू नहीं कर पाई आग पर

2 min read
Google source verification
Youth dies due to bus collision, angry villagers set fire to bus

उज्जैन-बडनग़र मार्ग पर खरसौदखुर्द के समीप की घटना, फायर बिग्रेड भी काबू नहीं कर पाई आग पर

इंगोरिया. बस की टक्कर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। फायर बिग्रेड से आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन बस पूरी जल गई। मामले में इंगोरिया पुलिस जांच कर रही है।
उज्जैन-बडनग़र मार्ग पर खरसौदखुर्द में इंडियन गैस एजेंसी के सामने मंगलवार को लोगों ने बस में आग लगा दी। इसी मार्ग पर ग्राम कजलाना के समीप बाइक चालक की इसी बस से दुर्घटना में घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। बस को ग्राम खरसौदखुर्द में लोगों ने रोक लिया। सवारियों को नीचे उतारकर बस में तोडफ़ोड की एवं आग लगा दी। जानकारी के अनुसार झलारिया निवासी प्रफुल्ल (18) पिता राजेश पंड्या ग्राम मौलाना से आगे पेट्रोल पंप से निकला ही था कि बडनग़र से उज्जैन जा रही बस की चपेट में आ गया। बस की चेसिस में फंस जाने पर वह 100 मीटर तक बस के साथ घसीटता रहा, जिससे सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी पीएस पीएस खलाटे ने बताया, मंगलवार सुबह 10.30 बजे बडनग़र से निकली के यादव की बस क्रमांक एमएच 17 बीवाय 1515 का चालक मौलाना से आगे ग्राम कजलाना फांटे के समीप पेट्रोल पंप के यहां बाइक सवार युवक को कुचल करके आया था। बस चालक ने दूसरे बस स्टैंड पर आकर बस रोकी। यहां गुस्साए लोगों ने बस में से सवारिया उतारकर बस में तोडफ़ोड़ की एवं बस में आग लगा दी। सूचना मिलने पर उज्जैन व बडनग़र से आई फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण का प्रयास किया तब तक बस पूरी तरह से जल गई थी।
इनका कहना
लोगों ने बस को धकेल कर रोड की साइड में किया और आग लगा दी। बस में आग लगाने वाले अज्ञात है। जल्द ही फुटेज के आधार पर पता किया जा रहा हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीएस खलाटे, थाना प्रभारी इंगोरिया