रामघाट पर गहरे पानी में डूबा युवक देखिए रेस्क्यू LIVE
उज्जैन में आज सुबह लोगों की काफी भीड़ थी। एक व्यक्ति गहरे पानी में चला गया जब लोग चिल्लाए तो शिप्रा तैराक दल के सदस्यों ने उसे बचाया और तुरंत ऑटो में अस्पताल के लिए रवाना किया। व्यक्ति के बारे में पता नहीं चल सका है कि वह कहां से आया था।