
ABVP organizes Janjatiya Mahotsav Johar
बिरसिंहपुर पाली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के द्वारा चल रहे जनजाति महोत्सव जोहार कार्यक्रम जैसे जनजाति चित्रकला, हस्तकला,संस्कृत नृत्य जनजाति गीत के माध्यम से जनजाति परंपराओं संस्कृति को समाज के सामने लाने का कार्य विद्यार्थी परिषद कर रही।जिला उमरिया की विश्व विख्यात पेंटिंग करने वाली जोधाइया बाई ने युवाओं का आभार करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद की यह एक अनोखी पहल है जिससे जो जनजाति परंपराएं संस्कृति को लोग भूल रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के इस जोहार कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने अपनी कई सारे प्रदर्शन दिखाएं जैसे चित्रकल,ा हस्तकला, सैला नृत्य, गीत जैसे कला समाज के सामने इस जोहार कार्यक्रम में जोधाईया बाई ने भी अपनी एक पेंटिंग के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने का कार्य किया साथ ही साथ एक युवा जोधाईया बाई की पेंटिंग पेंटिंग बनाकर संदेश दिया।प्रांत सहमंत्री देवेंद्र पनिका ने जनजातिय महा उत्सव जोहार के बारे में बताते हुए कहा कि देश और प्रदेश में विद्यार्थी परिषद द्वारा अनोखी पहल चलाई जा रही है जिसमें की जनजाति संस्कृति परंपराओं को जो लोग भूल जा रहे हैं। उन्हें उन तक पहुंचाने का कार्य करेगा विद्यार्थी परिषद और साथ ही साथ युवाओं से युवाओं से कहा कि सभी युवा आगे आकर इस जोहर जनजाति महोत्सव में भाग ले और अपनी परंपराएं संस्कृति को समाज के सामने प्रस्तुत करें। जिला संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 से 21 तक रहेगा जिसमें 21 तारीख को इस महा उत्सव का समापन किया जाएगा। इस महोत्सव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत इस कार्यक्रम इस महोत्सव का एबीवीपी महाकौशल पेज में कल दोपहर 12 बजे विषय रखकर समापन करेंगे जिसमें जनजाति जोहर महोत्सव की महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जाएगी और सभी को जनजाति परंपराओं संस्कृति के बारे में बताया जाएगा। इस महोत्सव में उमरिया जिले के जिलेभर से 16 प्रतिभागियों ने इस महोत्सव पर भाग लिया जिसमें चित्रकला हस्तकला सांस्कृतिक नृत्य मैं भाग लिया। इस महोत्सव में उमरिया जिले के एवं नगर के सभी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें पूर्व राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य नीलेश सिंह,पूर्व जिला संयोजक नितिन बशानी, नगर सह मंत्री उत्कर्ष माथुर ओम अग्रवाल नगर अध्यक्ष शिवम मिश्रा नगर मंत्री राहुल खरे युवराज सिंह नरेश प्रजापति आयुष खंडेलवाल एवं सभी कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
Published on:
21 May 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
