
Adolescents will be health conscious to adolescents
उमरिया. राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत करकेली में साथिया एवं साथिया ब्रिगेड के माध्यम से टीबी हारेगा देश जीतेगा के संदेश के साथ ग्राम में साथिया एवं ब्रिगेड के साथ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक किशोर स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि साथिया किशोर एवं किशोरी के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य के मुद्दे जैसे किशोरावस्था में बदलाव एवं भ्रातियां, पोषण एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य मस्तिष्क एवं स्वस्थ व्यवहार ,किशोरावस्था यौनिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य, सामाजिक ***** और हिंसा को समझना जैसे विभिन्न मुद्दों पर किशोर किशोरी साथिया के सहायता से प्रत्येक माह ग्राम स्तर पर साथिया ब्रिगेड के की बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें किशोर एवं किशोरी साथिया के द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा कर ग्राम में किशोर किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। किशोर साथिया बालक एवं बालिका की सर्पोटिव सुपरविजन के लिए गैर सरकारी संस्था के प्रशिक्षक के माध्यम से भ्रमण कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम में गैर सरकारी संस्था के परिजनों समन्वयक शिवमणि कुशवाहा, किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता आराधना अवधिया प्रशिक्षक मंजू सेन, अवधेश प्रताप सिंह एवं ग्राम के साथिया एंव ब्रिग्रेड व ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिला समन्वयक किशोर स्वास्थ्य के द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर किशोरावस्था संबंधी विभिन्न परेशानी एवं शंकाओं के लिए अधिक जानकारी एवं परामर्श सुविधा के लिए किशोर किशोरी परामर्शदाता के माध्यम से किशोर मित्र स्वास्थ्य बंददमक क्लिनिक में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
24 Dec 2020 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
