27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक और साइकिल में हुई टक्कर, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम उजान का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Bike and bicycle collide, bike driver seriously injured

Bike and bicycle collide, bike driver seriously injured

कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम उजान में बाइक और साइकिल की टक्कर में बाइक चालक मनोज बैगा 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि घटना में घायल को हेड इंजुरी हुई। जानकारी के अनुसार मानपुर थाना के गोहड़ी निवासी युवक ग्राम उजान अपने रिश्तेदार के घर आया था, जहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। इसके दुर्घटना में बाइक क्रमांक एमपी 54 एमए 8066 भी क्षतिग्रस्त बताई जा रही है।

आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण रफ्तार को माना जा रहा है। बताया जाता है कि चालक अपने वाहन को इतनी रफ्तार के साथ चलाते हैं कि अगर वाहन अनियंत्रित हो जाए तो फिर उसे वह संभाल भी नहीं पाते हैं। जिसके कारण कई बड़े हादसे घटित हो जाते हैं। वहीं सड़कों पर वाहन लेकर फर्राटा भरने वाले नाबालिग भी इन हादसों के लिए कम जिम्मेदार नहीं हैं। जानकारी के अनुसार अभिभावक अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन तो दे देते हैं, लेकिन उन्हें यह बताना भूल जाते हैं सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन भी करना है। जिसके कारण अनजाने में ये नाबालिग वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कई सड़क हादसे हैं, जिसमें लोगों की जान तक चली गई है। इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में रोक नहीं लग पा रही है।