चेचरिया गांव पहुंचे अधिकारी
उमरिया•Dec 13, 2020 / 06:59 pm•
ayazuddin siddiqui
Chaupal in the village, heard complaint, solved problems
उमरिया. शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आमजन को मिल रहे लाभों की तहकीकात करने एवं जन समस्याओं के निराकरण करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने मानपुर जनपद पंचायत के चेचरिया गांव के माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जन चौपाल लगाकर योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी ली तथा समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। जन चौपाल में विभिन्न विभागों के जिला, जनपद तथा स्थानीय अमला उपस्थित रहा।
कलेक्टर ने उपस्थित जन समूह से राजस्व विभाग के संबंध में अविवादित नामान्तरण, फौती नामांतरण, मुआवजा वितरण, पीएम एवं सीएम किसान कल्याण सम्मान निधि, धान उपार्जन, खाद बीज के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की बात कही। उन्होंने पात्रता पर्ची से खाद्यान्न मिलने, दुकान के समय पर खुलने तथा जो पात्र लोग छूट गये हैं उनके नाम जोडऩे के निर्देश दिए। महिलाओं को एस एच जी से जुडने ए्वं सीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ लेने को कहा। आपने पेंशन योजना का समय पर भुगतान तथा पात्र व्यक्तिओं के नाम जोडकर लाभान्वित करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। जन चौपाल में विभिन्न विभाग के अमले ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा आवेदनों का निराकरण भी किया.।
आवेदनों का हुआ मौके पर निराकरण
ग्राम चेचरिया मे आयोजित जन चौपाल में विभिन्न विभागो से आवेदन प्राप्त हुए जिसमे अधिकांशत: का मौके पर निराकरण किया गया। जनपद पंचायत मानपुर के 11 आवेदनो में 8 का मौके पर निराकरण किया गया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के 7 में 7, खाद्य विभाग के 1 में 1 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार एन आर एल एम का 1 , राजस्व विभाग के 28 , पीएचई विभाग के 1 आवेदन प्राप्त हुए है।
Hindi News / Umaria / गांव में लगी चौपाल, सुनी फरियाद, सुलझी समस्याएं