
Collector engaged in fulfilling Chief Minister's announcement, toured Johila river with technical staff
उमरिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 24 मई को उमरिया जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिले के विकास के लिए जो घोषणाएं की थी उन्हें पूरा करने के लिए घोषणा के अनुरूप स्थल चयन का दायित्व कलेक्टर स्वयं निभा रहे हैं। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के तकनीकी अमले के साथ नौरोजाबाद तहसील के ग्राम पकरीटोला जोहिला नदी का भ्रमण किया।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उद्वहन सिचांई योजना के लिये उपयुक्त स्थल नहरों के निर्माण के संबंध में चर्चा की। जल संसाधन विभाग के तकनीकी अधिकारियों को प्राप्त सुझावों के आधार पर सर्वे का कार्य शीघ्र पूरा कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। लिफ्ट एरीगेशन के बनने से पकरिया टोला, देवगवा खुर्द, निपनिया के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा एवं तीनो ग्रामों की लगभग 500 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर के सी बोपचे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एस के ठाकुर, एसडीओ कमलाकर सिंह, पाली टीए खान, उप यंत्री गुलाब सिंह भी साथ थे।
घोषणाओं को अमल में लाने अधिकारी देख रहे स्पॉट
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायाण सिंह, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल ने आकाशकोट क्षेत्र में राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा की तथा उपयुक्त स्थल का चयन किया। इसी तरह कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार चंदिया बृंदेश पाण्डेय ने चंदिया रेल्वे क्रॉसिंग ब्रिज निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
Published on:
27 May 2023 04:35 pm

बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
