उमरिया

बेटियों ने हर क्षेत्र में अपने को बेहतर साबित किया, दो घरों की जिम्मेदारी सम्हालती हैं बेटियां

रानी दुर्गावती भवन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
May 03, 2025
रानी दुर्गावती भवन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

बेटियों ने हर क्षेत्र में कार्य करके अपने आपको बेहतर साबित किया है। बेटियां पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हंै, जिससे उनकी समाज में साख, मान सम्मान बढ़ा है। इस आशय के विचार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम ने रानी दुर्गावती भवन में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक की व्यवस्था की गई है। बेटियां इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना भविष्य संवार रही है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता ने कहा कि बेटी है तो कल है।


बेटियां एक घर का नही बल्कि दो घरों का नाम रोशन करती है। जिस घर में बेटियों का जन्म होता है, वहां साक्षात देवियों का वास होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया। लाड़ली लक्ष्मी क्बल की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्लब की गतिविधियों के संबंध में अनुभव साझा किए गए। लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पौध रोपित किए गए।


लाड़ली लक्ष्मी को आश्वासन प्रमाण पत्र वितरित


रानी दुर्गावती भवन में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों ने लाड़लियों को आश्वासन प्रमाण पत्र तथा लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली क्लब के अध्यक्षों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर काव्या यादव, चंद्रवती, सोने लाल यादव निवासी भरौला, वान्या विश्वकर्मा, ऊशा, रीतिका कुशवाहा, द्रोपती को लाड़ली आश्वासन प्रमाण पत्र तथा क्लब की अध्यक्ष, सदस्य जिया रजक, दुर्गा साहू, उशा विश्वकर्मा, राज कुमारी, सोनाक्षी बर्मन, वंशिका बर्मन का सम्मान किया गया।

Published on:
03 May 2025 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर