
3 सप्ताह से गायब युवक की जमीन के अंदर मिली लाश, दोस्तों ने कर दिया दफन
उमरिया. तीन सप्ताह से गायब एक युवक की लाश जमीन के अंदर से मिली, ये सुनकर आप भी हैरान हो रहे होंगे, लेकिन ये ही सच है, गर्लफ्रेंड और पैसों को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी, इसके बाद उसके शव को जंगल में दफन कर दिया, जैसे ही इस युवक का शव पुलिस को मिला, क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की जान ले ली और उसे जंगल में दफन कर दिया, करीब ३ सप्ताह यानी 20-21 दिन तक युवक के गायब होने के कारण परिजन टेंशन में आ गए, उन्होंने काफी ढूंढा, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई और पुलिस से अपने बच्चे को ढूंढ कर लाने के लिए गुहार लगाई, पुलिस मामले की जांच में जुटी तो युवक का शव जंगल में मिला, जिसे तीनों दोस्तों ने मिलकर पीली कोठी के जंगल में दफन किया गया था।
पता चला है कि मृतक युवक विशाल करीब 18 अक्टूबर से लापता था, बताया जा रहा है कि विशाल अपने दोस्तों को मोबाइल देता था, जिससे वे अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते थे, सूत्रों का कहना है कि विशाल इसके लिए दोस्तों से पैसे मांगता था, उन्हें ब्लैकमेल भी करने लगा था, इस कारण तीनों दोस्तों ने मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : 15 और 16 नवंबर को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान नहीं जाएं अनाज लेकर
तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जंगल से मिली शव के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, इसी के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है, वहीं जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
14 Nov 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
