27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शांति समिति की बैठक में निर्णय: सुबह 9 बजे अदा की जाएगी नमाज, 11 बजे के बाद शहर में निकाली जाएगी रैली

जिला शांति समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने लिए निर्णय

2 min read
Google source verification
Decision in peace committee meeting: Namaz will be offered at 9 am, rally will be taken out in the city after 11 am

Decision in peace committee meeting: Namaz will be offered at 9 am, rally will be taken out in the city after 11 am

उमरिया. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि 3 मई को ईद उल फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। ईद उल फितर के अवसर पर प्रात: 9 बजे स्थानीय ईदगाह में नवाज अदा की जाएगी। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले को ईदगाह की साफ -सफाई करानें, पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा 11 बजे पूर्व नहीं निकाली जाएगी। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि उमरिया शांति प्रिय जिला रहा है। जिले में त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की परंपरा रही है। इस परंपरा को अक्षुण्य बनाए रखते हुए सभी त्यौहारों को मनाएं। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए आवश्यक है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ चीजों को सोशल मीडिया में शेयर नहीं करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, मेंहदी हसन, डॉ. मंसूरी अली, रतन खण्डेलवाल, सदर शेख मंसूरी, सरपरस्त हाजी गनी, हाजी नवाब अली, अफसर अली राही, हाजी इदरीश, मुमताज अली, ग्यास अंसारी, शेख अल्ताफ , शेख इजराईल, आजेश चौधरी उपस्थित रहे।
मानपुर में हुई शांति समिति की बैठक
इसी तरह मानपुर थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक तहसीलदार रमेश परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 3 मई को ईद उल फितर व अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। आयोजनों में रैली एवं जुलूस निकाले जाने संबंधित सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने की बात कही गई एवं पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाए जाने संबंध मेें दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी टीआई वर्षा पटेल, जनपद अध्यक्ष राम किशोर चतुर्वेदी, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत, रामा भिलास त्रिपाठी, बजरंग बहादुर सोनी, मनोज सिंह बघेल, मोहम्मद हामिद, रजा पटवारी, त्रिवेणी द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी, राम स्वयंवर शर्मा, राजू गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, भागीरथी भट्ट, महेन्द्र मिश्रा, श्याम नारायण तिवारी रहे।
उपस्थित रहे।
नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च
ईद उल फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीया का पर्व के दौरान कानून एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर थाना यातायात से अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शहडोल डीसी सागर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो थाना यातायात से जय स्तंभ चौक, जय स्तंभ चौक से वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 11, शिव टाकीज होते हुए वापस थाना यातायात पहुंचा। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी पुलिस भारती जाट, पुलिस अधीक्षक पीटीएस, नगर निरीक्षक सुन्द्रेश मरावी सहित पुलिस बल ने नगर भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के माध्यम से नागरिकों से त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने को कहा।